अपर पुलिस अधीक्षक ने भेंट किए स्मृति चिन्ह
बांदा, के एस दुबे । अधिवर्षता आयु पूरी करने के बाद जिला पुलिस में तैनात रहे दो दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त हो गए। पुलिसकर्मियों के सम्मान में पुलिस लाइन के सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया। अपर एसपी ने सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए विदाई दी। पुलिस लाइन में तैनात रहे उपनिरीक्षक रमेश चंद्र, नरैनी कोतवाली में तैनात रहे अजय कुमार समेत पुलिस लाइन में तौत रहे हेड कांस्टेबिल मैकूलाल व लाइन के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजाराम सेवानिवृत्त हो गए। पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित
सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी को विदाई देते अपर एसपी। |
विदाई कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने अधिवर्षता आयु पूरी करने के उपरांत सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। उन्होंने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को शॉल, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर विदाई दी। साथ ही सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घार्य होने की कामना करते हुए पुलिस विभाग में उनके सेवाकाल के दौरान किए गए कार्यों की सराहना भी की। इस दौरान सेवानिवृत्त कर्मियों के परिवारीजन समेत तमाम आला अफसर उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment