गंछा में रोटी बैंक ने गरीबों को वितरित किए कपड़े - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, March 31, 2024

गंछा में रोटी बैंक ने गरीबों को वितरित किए कपड़े

गांव-गांव में कैंप लगाकर रोटी बैंक कर रहा गरीबों की मदद

कपड़े, किताबें और जूते-चप्पल आदि सामान पाकर गदगद हुए ग्रामीण

बांदा, के एस दुबे । रोटी बैंक सोसाइटी गरीबों की मदद करने के लिए लगातार प्रयास करती है। रविवार को गंछा गांव में कैंप का आयोजन किया गया। वहां पर गरीबों को कपड़े, किताबें और जूते-चप्पल समेत अन्य सामग्री का वितरण किया गया। सामग्री पाकर गरीबों के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई। सभी ने रोटी बैंक सोसाइटी के इस नेक कार्य की सराहना की है। रविवार को गंछा गांव में शेख सादी जमा के संरक्षण, रिजवान अली की अध्यक्षता और मोहम्मद शमीम के नेतृत्व में ग्राम प्रधान गंछा संजय त्रिपाठी के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों को कपड़ों, जूते, चप्पल, किताबें आदि का वितरण किया गया। साथ ही प्रीती शिवहरे महिला संगठन मंत्री के द्वारा गंछा के ग्रामीणों को मतदान और कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। सामान पाकर

गरीबों को कपड़ों का वितरण करते रोटी बैंक सोसाइटी पदाधिकारी

ग्रामीणों में खुशी नजर आई। ग्रामीणों ने रोटी बैंक टीम को आशीर्वाद दिया। इस दौरान कपड़ा वितरण कार्यक्रम में पदाधिकारी, सदस्य और शहर के जिम्मेदार लोगों ने सहयोग किया। मोहम्मद सलीम शाखा प्रमुख बलखण्डी नाका, शाहान अली, अलीमुददीन, ममता देवी सदस्य आदि शामिल रहीं। इधर, ग्रामीणों ने रोटी बैंक सोसाइटी के पदाधिकारियों का आभार जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि रोटी बैंक सोसाइटी के पदाधिकारी गरीबों की मदद का काम कर रहे हैं, वह बहुत ही सराहनीय कार्य है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages