विद्युत उपकेंद्र की क्षमता बढ़ाने का चला कार्य - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, April 2, 2024

विद्युत उपकेंद्र की क्षमता बढ़ाने का चला कार्य

पांच एमवीए पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़कर हुई 10 एमवीए

पावर कट व लो वोल्टेज से मिलेगी निजात

फ़तेहपुर, मो. शमशाद । लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। शासन से मिले निर्देश के बाद 33/11 उपकेंद्र आबूनगर के पांच एमवीए क्षमता वाले ट्रांसफार्मर को दस एमवीए में बदलने के कार्य देर शाम तक जारी रहा। उप खंड अधिकारी एमएम सिद्दीकी समेत विद्युत विभाग के कर्मियों की मशक्कत के बीच खबर लिखे जाने तक देर शाम तक विद्युत कर्मियों का कार्य जारी रहा। उपकेंद्र पर जारी कार्य के दौरान इससे जुड़े हुए संपूर्ण समस्त फीडर पटेल नगर, आवास विकास, शादीपुर, अस्ती, नऊवाबग, जीटी रोड फीडर की विद्युत आपूर्ति

विद्युत उपकेंद्र आबूनगर में ट्रांसफार्मर बदलते कर्मी।

प्रातः 10 बजे से ही बंद कर दी गयी थी जो कि देर शाम कार्य होने के बाद बहाल हो सकी। कार्य को लेकर विद्युत विभाग द्वारा लोगों को पूर्व में ही दे दी गई थी। सोशल मीडिया के ज़रिए जानकारी मिलने की वजह से आम लोगो में संतोष रहा। वहीं उपकेंद्र प्रभारी एमएम सिद्दीकी ने बताया कि उपकेंद्र के पवार ट्रांसफर्नर की क्षमता  पांच एमवीए से बढ़ाकर दस एमवीए कराने का कार्य किया जा रहा है। इस कारण इससे जुड़े फीडरों की आपूर्ति बाधित है। देर शाम तक कार्य समाप्त कर आपूर्ति बहाल की जा सकेगी। उपकेंद्र की क्षमता बढ़ने के बाद लोगो को पावर कट एवं गर्मियों में ओवर लोड व लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिल सकेगी। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages