लोस चुनाव : इंडिया गठन में प्रभारी बने मंजर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, April 2, 2024

लोस चुनाव : इंडिया गठन में प्रभारी बने मंजर

फतेहपुर, मो. शमशाद । लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। भारतीय जनता पार्टी ने जहां अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है वहीं अभी तक इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी जिले से घोषित नहीं किया गया है। इसके बावजूद सपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराए जाने के लिए सपा के जिला महासचिव चौधरी मंजर यार को सभी छह विधानसभाओं का प्रभारी बनाया है। 

प्रभारी चौधरी मंजर यार।

फतेहपुर जिले की जहानाबाद, बिंदकी, अयाह-शाह, सदर, हुसैनगंज व खागा विधानसभा का प्रभारी बनाए जाने पर जिला महासचिव चौधरी मंजर यार ने कहा कि गठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराए जाने के लिए सहयोगी दल कांग्रेस के पदाधिकारियों से समन्वय बनाया जाएगा। जिससे गठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराई जा सके। उन्होने कहा कि जल्द ही वह सहयोगी दल के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages