प्रत्येक विधानसभा के मतों की गणना के लिए लगेंगी 14-14 टेबल
फतेहपुर, मो. शमशाद । लोकसभा सामान्य निर्वाचन के तहत फतेहपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना को सुचारू रूप से संपन्न कराने के दृष्टिगत मतगणना कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में प्रेक्षक आईएएस रिचा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि 04 जून को प्रातः 06 बजे से मतगणना कार्मिक अपने परिचय पत्र व ड्यूटी आदेश के साथ रिपोर्ट करेंगे। मतगणना कार्मिक डिकोडिंग सेंटर में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए निर्धारित मतगणना टेबल पर कार्य करेंगे।
प्रेक्षागृह में प्रशिक्षण लेते मतगणना कार्मिक। |
मास्टर ट्रेनर ने मतगणना की प्रक्रिया को विस्तार से बताया और मतगणना प्रक्रिया संबंधी प्रपत्र 17 सी का मिलान, एड्रेस टैग, ग्रीन सील आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी, साथ ही डाक मत पत्र से मतगणना कैसे की जानी है, मतदाता की घोषणा पत्र 13 क के परीक्षण, लिफाफा 13 ख, 13 ग खोलने की प्रक्रिया, डाक मत पत्र पर पड़ें वोट की मतगणना की जानकारी दी गई। प्रत्येक विधानसभा के मतो की गणना हेतु 14-14 टेबल लगाए जाएंगे। प्रशिक्षण में माइक्रो आब्जर्वर 114, सुपरवाइजर 114, मतगणना सहायक 114, मतगणना सहायक चतुर्थ श्रेणी 114 कुल 456 मतगणना कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, परियोजना निदेशक डीआरडीए शेषमणि सिंह, समस्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सहित संबंधित उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment