जहानाबाद के स्थानांतरित थानाध्यक्ष को स्टाफ ने दी विदाई - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, October 22, 2024

जहानाबाद के स्थानांतरित थानाध्यक्ष को स्टाफ ने दी विदाई

माला पहनाकर किया विदा, कार्यों को किया याद

फतेहपुर, मो. शमशाद । जहानाबाद थानाध्यक्ष अनिरूद्ध द्विवेदी का तबादला अपराध शाखा हो जाने पर मंगलवार को थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्टाफ ने उन्हें माला पहनाकर एवं उपहार देकर जहां विदा किया वहीं उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को याद किया। स्थानांतरित उपनिरीक्षक ने सभी को कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाया। बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से बड़ी संख्या में उपनिरीक्षकों का तबादला किया है। जिसमें जहानाबाद थानाध्यक्ष अनिरूद्ध द्विवेदी भी शामिल थे। जैसे

जहानाबाद थाने के स्थानांतरित थानाध्यक्ष को माला पहनाकर विदाई देते साथी।

ही यह खबर जहानाबाद थाने के स्टाफ को लगी तो उनके बीच मायूसी छा गई। मंगलवार को स्टाफ की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया। उपनिरीक्षकों व सिपाहियों ने स्थानांतरित थानाध्यक्ष को फूलों की माला पहनाकर एवं उपहार देकर विदा किया। समारोह को संबोधित करते हुए श्री द्विवेदी ने कहा कि सभी साथी ईमानदारी से कार्य करें। ड्यूटी के प्रति लापरवाही न बरतें। पुलिस विभाग में स्थानांतरण समय-समय पर होते रहते हैं। समारोह के बीच क्षेत्र के गणमान्य लोगो ने भी हिस्सा लेकर थानाध्यक्ष के कार्यों की प्रशंसा की। इस मौके पर तमाम लोग मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages