ताजिया व अलम इंतेजामिया कमेटी ने विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा
फतेहपुर, मो. शमशाद । ताजिया व अलम इंतेजामिया कमेटी के खजांची हाजी खुर्शीद आलम के हज से लौटने के बाद उनके आवास पर खाने का इंतजाम किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में कमेटी के लोगों के साथ-साथ रिश्तेदारों व मुहल्लेवासियों ने हिस्सा लेकर मुल्क की सलामी के लिए अल्लाह तआला से दुआएं की। ताजिया व अलम इंतेतामिया कमेटी के अध्यक्ष मोईन चौधरी के अलावा जनरल सेक्रेटरी वारिस उद्दीन सहित तमाम पदाधिकारियों ने खाने में
![]() |
| हज यात्री को बधाई देते कमेटी के लोग। |
शिरकत की। सर्वप्रथम हाजी खुर्शीद आलम का सभी ने माला पहनाकर इस्तकबाल किया तत्पश्चात विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि कमेटी आने वाले समय में धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाएगी और जो खामियां होंगी उन पर सभी लोगों से मदद लेकर दुरूस्त कराने का काम किया जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शब्बीर अहमद, कनिष्ठ उपाध्यक्ष समी खां, मीडिया प्रभारी कफील अहमद, इंतेजामकार फरीद खां, संदेशवाहक रियाज अहमद के अलावा सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment