चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिला मलेरिया अधिकारी लाल साहब सिंह ने बताया कि डीएम शिवशरणप्पा जीएन के निर्देश पर जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान का तृतीय चरण एक से 31 अक्टूबर व दस्तक अभियान 11 से 31 अक्टूबर तक किया जा रहा है। संचारी रोगो की रोकथाम को संबंधित विभाग कीटनाशक दवाओं का छिडकाव, नालियों की सफाई, झाडियों की कटाई, पशुपालको का संवेदीकरण आदि कार्य किये जा रहे है। बुधवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डा भूपेश द्विवेदी ने बताया कि ब्लाक व शहरी क्षेत्र में नोडल अधिकारियों व सहयोगी संस्थाओं के अभियान की गुणवत्ता सुधारने को पर्यवेक्षण कार्य किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी
![]() |
| प्रचार-प्रसार करती मलेरिया टीम। |
प्रत्येक सोमवार को विगत सप्ताह मे संपादित कार्यो की समीक्षा करेंगे। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा जीआर रतमेले ने बताया कि दस्तक अभियान के तहत आशा व आंगनबाडी कार्यकत्रियां घर-घर भ्रमण दौरान क्षय रोग के लक्षणयुक्त व्यक्तियों, कुपोषित बच्चो आदि की जानकारियां एकत्र कर रही हैं। संचारी रोगो से बचाव को जागरूकता के कार्य किये जा रहे हैं। जिला मलेरिया अधिकारी लाल साहब सिंह ने बताया कि दस्तक अभियान दौरान आशाआंे के अभी तक 98360 घरों का भ्रमण किया गया है। जिसमे खांसी, जुकाम, बुखार के 32 मरीज, क्षय रोग के लक्षण युक्त दो मरीज व एक कुपोषित बच्चे का चिन्हीकरण किया गया है। जिसका समुचित इलाज व प्रबन्धन किया जा चुका है। अभियान दौरान जिला मलेरिया टीम माॅनिटरिंग, प्रचार-प्रसार, एंटीलार्वा स्प्रे व सोर्स रिडक्शन का कार्य प्रतिदिन किया जा रहा है।


No comments:
Post a Comment