कैबिनेट मंत्री ने सद्भावना अखण्ड सरदार पटेल रथ यात्रा को किया रवाना - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, October 24, 2024

कैबिनेट मंत्री ने सद्भावना अखण्ड सरदार पटेल रथ यात्रा को किया रवाना

खागा तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में किया भ्रमण, जगह-जगह हुआ स्वागत 

फतेहपुर, मो. शमशाद । लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल फाउंडेशन के तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष जनसेवक राजेश सिंह के नेतृत्व में अखण्ड भारत के निर्माता, भारत रत्न, स्वतंत्र भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री, लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 149 वीं जयंती के अवसर पर विगत वर्षों की भांति परम्परागत सदभावना अखण्ड सरदार पटेल विशाल रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। गुरूवार को यात्रा को पटेलनगर चौराहे से कैबिनेट मंत्री राजेश सचान, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल व जिला महामंत्री उदय लोधी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रथ यात्रा की शुरूआत प्रातः नौ बजे हुई। जो वर्मा तिराहा, लोधीगंज में उदय लोधी के नेतृत्व में थरियांव में जानकी देवी डिग्री कालेज थरियांव के प्रबंधक राम औतार यादव ब्राम्हणपुर, महिचा मंदिर, बीडीसी ओम प्रकाश के नेतृत्व में खागा चेयरमैन गीता सिंह, अन्नू कटियार, शिवचन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में त्रिलोचनपुर, निहालपुर, शिवपुर,

पटेलनगर चौराहे से रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाते कैबिनेट मंत्री व साथ में भाजपा जिलाध्यक्ष।

इकौरा, लल्लन सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य के नेतृत्व में विजयीपुर, सरौली प्रधान अतुल सिंह एवं रोहित सिंह तोमर के नेतृत्व में गोदौरा, सधुवापुर, अमित सिंह पटेल के नेतृत्व में तक्कीपुर, विवेक सिंह के नेतृत्व में कठरिया, गुरसण्डी, संगमलाल व सुमित गुप्ता के नेतृत्व में गुरगौला, अरविंद पटेल व कल्लू पटेल के नेतृत्व में दरियामऊ, सरदार पटेल नगर चौराहा रक्षपालपुर में केवल सिंह, महेन्द्र सिंह प्रधान, धर्म सिंह के नेतृत्व में कानपुरवा में अरविंद पटेल व कल्लू पटेल के नेतृत्व में खखरेरू, पप्पू पटेल व रोहित विश्वकर्मा, खखरेरू अपना बाजार में सोहराब खान, शीबू, मोनू के नेतृत्व में, तौफीक, रीतू पटेल के नेतृत्व में लोहारपुर में रेखा तिवारी के नेतृत्व में शिवपुरी में रीतू पटेल, कुलदीप पटेल व कन्हैया पटेल के नेतृत्व में, भैरमपुर अखिलेश पटेल के नेतृत्व में, ऐमापुर दीपबंधु पटेल व अनिल पटेल के नेतृत्व में हो हुए धाता कस्बा में धाता चेयरमैन रेखा सरोज, विवेक पटेल, चंदन सिंह के नेतृत्व में जोरदार स्वागत कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages