उप केंद्र में तीन माह से बंद, गर्भवती महिलाएं परेशान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, October 21, 2024

उप केंद्र में तीन माह से बंद, गर्भवती महिलाएं परेशान

जिम्मेदार बने बेपरवाह, सफाई कर्मी को नहीं मिला मेहनताना

नरैनी, के एस दुबे । क्षेत्र के पनगरा गांव में स्थित मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण उप केन्द्र में पिछले तीन माह से ताला बंद है। इसके चलते गर्भवती महिलाओं को दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। जिम्मेदार इस ओर से आंखें फेरे हुए हैं। बस स्टैंड स्थित आयुष्मान अस्पताल के समीप मातृ शिशु एंव परिवार कल्याण उप केन्द्र है जिसमें विगत तीन माह से ताला लगा हुआ है।जिससे गांव सहित आसपास क्षेत्र की गर्भवति धात्री महिलाओं को प्रत्येक सुविधा के लिए

उपकेंद्र के बाहर खड़ी सफाई कर्मी महिला और केंद्र पर लटकता ताला

मजबूर होकर नरैनी अस्पताल जाना पड़ता है।इस उप केंद्र कार्यालय के बाहर सफाई का कार्य करने वाली महिला ने बताया कि वह जब भी आती है, उपकेंद्र में ताला लटका मिलता है। दीवाली का त्योहार आने वाला है, बावजूद इसके जिम्मेदारों का पता नहीं है। उसकी मजदूरी का भुगतान कौन करेगा, पता नहीं। आखिर वह किससे शिकायत करे, उसे यह समझ नहीं आ रहा है। ग्रामीणों ने उप केंद्र को चालू करवाए जाने की मांग की है। ताकि गर्भवती महिलाओं को होने वाली तमाम समस्याओं से निजात मिल सके।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages