अपने घरों में एक-एक गोवंश जरूर रखें : राज्यमंत्री - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, October 21, 2024

अपने घरों में एक-एक गोवंश जरूर रखें : राज्यमंत्री

महुआ ब्लाक के तहत ग्राम पंचायत महुआ में गौसंरक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजित

गाय को पालेंगे तो गोसंरक्षण की समस्या का होगा खात्मा

बांदा, के एस दुबे । उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राज्यमंत्री श्याम बिहारी गुप्ता के आगमन पर महुआ ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत महुआ में बृहद गौ संरक्षण और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों से अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने घरों में एक गोवंश अवश्य रखें, जिससे गौ संरक्षण की समस्या समाप्त हो और मुख्यमंत्री का सपना पूरा हो। गौसेवा आयोग अध्यक्ष और राज्यमंत्री ने गोशाला में पहुंचकर गौ माता को गुड़ चना खिलाकर पूजन किया। इसके बाद वहां पर उपस्थित सभी किसानों को सम्मानित भी किया जो किसान अपने घर पर गोवंश पाले हुए हैं, उन सभी किसानों को सम्मानित किया और उन्होंने सभी को शपथ दिलाई कि आप सभी दूसरे किसानों को भी जागरूक करें कि आप अपने-अपने घरों में एक

गोवंश को गुड़ खिलाते राज्यमंत्री व अन्य

गोवंश अवश्य संरक्षित करें। सरकार की ओर से प्रत्येक गोवंश के लिए महीने के लिए 1500 महीना सरकार के द्वारा दिया जाएगा। गौ सेवा आयोग के सदस्य राजेश ने बताया कि गौ माता एक धरती की जीवन दाता है। अगर गौ माता इस धरती में नहीं रहेगी तो बहुत बड़ा संकट आ सकता है। इन सभी की जिम्मेदार हम सभी आप लोग होंगे, क्योंकि गौ माता को आप लोग अपने-अपने घरों में नहीं रखते उन को सड़कों पर छोड़ देते हैं। इससे गौ माता सड़क पर दर-दर की ठोकर खाती हैंध्बताया कि जो भी कमियां होंगी, उन कमियों को बहुत जल्द पूरा किया जाएगा। जो भी जिम्मेदार अधिकारी इस विषय में उचित कार्य नहीं करेगा उनके खिलाफ कार्रवाई भी करवाई जाएगी। इस मौके में उपस्थित विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष को विभिन्न समस्याओं को अवगत कराया गया और उन्होंने कहा कि बहुत जल्द आपकी समस्याएं को लेकर पूज्य महाराज के सामने रखी जाएंगी। इस मौके में जिला संयोजक शिक्षा प्रकोष्ठ भाजपा देशराज, सीवीओ राम कुशवाहा, ग्राम प्रधान बेटा लाल, पैलानी तहसील अध्यक्ष पवन द्विवेदी, नरैनी तहसील अध्यक्ष सोनू करवरिया, महुआ ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव, नंदू प्रजापति आदि सैकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages