मानिकपुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मानिकपुर एसडीएम पंकज वर्मा ने साधन सहकारी समिति किहुनियां का आकस्मिक निरीक्षण किया। मंगलवार को एसडीएम ने निरीक्षण कर खाद के वितरण व स्टॉक संबंधी जानकारी ली। उपजिलाधिकारी ने किसानों से बातचीत कर आ रही समस्या बाबत सुधार के निर्देश दिये। खाद वितरण में होने वाली
![]() |
| किसानों से बातचीत करते एसडीएम। |
किसानों की समस्या को डीएम के कडे निर्देश हैं कि खाद वितरण केन्द्र में लग रही लम्बी कतार, खाद को किसानों में मची मारामारी, लापरवाही के चलते साधन सहकारी समितियों में समय से नहीं पहुंच रही खाद के चलते समितियों में किसानों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इसके तहत एसडीएम ने समिति संचालक से खाद वितरण में धांधली मिलने पर कार्यवाही के निर्देश दिये।


No comments:
Post a Comment