डीएम ने अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । दीपावली अमावस्या के पावन पर्व पर इस बार भव्य मेला आयोजित होने जा रहा है। इसमें पचास लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। मेला व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। चित्रकूट डीएम शिवशरणप्पा जीएन व मप्र सतना के डीएम अनुराग वर्मा ने रामघाट स्थित कंट्रोल रूम में गहन मंचन किया। मंगलवार को बैठक में यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, साफ सफाई, अतिक्रमण, प्रकाश व्यवस्था, डायवर्जन मार्ग आदि विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। चित्रकूट डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने रामघाट क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर नाराजगी जताते हुए नगर पालिका के ईओ को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को इससे
![]() |
| अतिक्रमण हटाने के निर्देश देते डीएम। |
दिक्कत हो सकती है। अमावस्या के आयोजन में मात्र दस दिन बचे हैं। पांच दिन पहले से ही भीड़ जुटनी शुरू हो जाती है। इसे तुरंत हटाकर सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किया जाए। सतना डीएम अनुराग वर्मा ने बॉर्डर इलाके का निरीक्षण कर नगर पालिका को साफ-सफाई की व्यवस्था चाक-चैबंद रखने के निर्देश दिए। इस बार अमावस्या मेला पचास जोन में बांटा गया है, ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। बैठक बाद दोनों जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने चितरा गोकुलपुर बॉर्डर, पीलीकोठी तिराहा, प्रमुख द्वार कामतानाथ जी में व्यवस्थाओं को देखा तथा भगवान कामतानाथ जी के दर्शन एवं पूजा अर्चन भी किया। एसपी ने पीली कोठी तिराहा का निरीक्षण कर कहा कि सड़क पर मप्र की तरफ से कोई भी वाहन न आने दिया जाये, ताकि ये रोड जाम से बच सके। डीएम सतना ने सीएमओ नयागांव को निर्देश दिये कि साफ-सफाई अच्छे ढंग से करायें। मेला से पहले पीली कोठी वाली रोड में मोरंम मिट्टी से दोनों तरफ सड़क की भराई करायें। अधिकारी आपस में तालमेल कर शासन के निर्देशानुसार दीपावली मेला को सकुशल संपन्न करायें। बैठक में एडीएम एफआर उमेश चंद्र निगम, सदर एसडीएम सुश्री पूजा साहू, उप जिलाधिकारी मझगवां जेके वर्मा, एसडीओपी मप्र रोहित राठौर, सीएमओ नयागांव विशाल सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लालजी यादव, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment