कलक्टरगंज में खुल गई एक्सिस बैंक की नई शाखा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, October 22, 2024

कलक्टरगंज में खुल गई एक्सिस बैंक की नई शाखा

दीप जलाकर व फीता काटकर शाखा का हुआ उद्घाटन

फतेहपुर, मो. शमशाद । बैंकिंग के क्षेत्र में अपना अलग स्थान रखने वाली एक्सिस बैंक की एक नई शाखा शहर के कलक्टरगंज इलाके में खुल गई हैं। मंगलवार को अतिथियों व बैंक अधिकारियों ने दीप जलाकर व फीता काटकर शाखा का उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात कार्यक्रम में बैंक की खूबियां की विस्तार से जानकारी दी गई। एक्सिस बैंक की कलक्टरगंज शाखा के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता डा. ज्ञानेन्द्र सचान ने शिरकत की। इसके अलावा बैंक सर्किल हेड कानपुर सचिन श्रीवास्तव, लाइबिलिटी हेड कानपुर आशीष मिश्रा, कलक्टरगंज शाखा प्रबंधक इरशाद बेग, एलडीएम फतेहपुर गोपाल कृष्ण ने शिरकत की। अतिथियों ने सर्वप्रथम

एक्सिस बैंक की कलक्टरगंज शाखा का फीता काटकर उद्घाटन करते अतिथि।

शाखा परिसर का फीता काटकर उद्घाटन किया तत्पश्चात बैंक अधिकारियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए बैंक अधिकारियों ने बैंक की प्रमुख सेवाओं की विस्तार से जानकारी दी। बताया गया कि यह शहर क्षेत्र में दूसरी बैंक शाखा है और जिले की चौथी शाखा है। बैंकिंग के क्षेत्र में कर्मचारियों की मदद से ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। बैंक में नए खातों के साथ-साथ ऋण की भी सुविधा उपलब्ध है। इस मौके पर व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा, अनिल वर्मा, प्रदीप गर्ग, रोहताभ सोलंकी, सुशील चंदेल, कलक्टरगंज वार्ड के सभासद अवशेष जायसवाल भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages