लीग मैच में सिंगरौली व कुशीनगर की टीम ने दर्ज की जीत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, October 23, 2024

लीग मैच में सिंगरौली व कुशीनगर की टीम ने दर्ज की जीत

गोरखपुर की टीम प्री क्वाटर फाइनल का मुकाबला जीतने में रही सफल

स्व0 जाहिद खान राज्यस्तरीय कैनवास बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में उमड़े दर्शक

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । स्व0 जाहिद खान रात्रिकालीन राज्य स्तरीय कैनवास बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को दो लीग मैच और एक प्री क्वाटर फाइनल  सहित कुल तीन मैच खेले गए। लीग मैच में जहां सिंगरौली व कुशीनगर की टीमों ने जीत दर्ज की। वहीं प्री क्वाटर फाइनल मुकाबला गोरखपुर की टीम जीतने में कामयाब रही। जाहिद खान प्रीमियम लीग टूर्नामेंट में मंगलवार को पहला लीग मैच सिंगरौली और एसआरएस खागा के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंगरौली की टीम ने निर्धारित दस ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 57 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए एसआरएस खागा की टीम मात्र 32 रनों पर आलआउट हो गई। मैच को सिंगरौली ने 25 रनों के बड़े अंतर से आसानी से जीत लिया। सिंगरौली के दिलीप सिंह इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरे लीग मुकाबले में कुशीनगर ने गोंडा को 7 विकेट से हराया।

विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरूस्कृत करतीं स्व0 जाहिद खान की पत्नी तहनियत फातिमा।

कुशीनगर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में गोंडा की पूरी टीम 39 रनों पर सिमट गई। इस लक्ष्य को कुशीनगर ने 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। सतीश यादव (सैंटी) को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। तीसरा और टूर्नामेंट का पहला प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला सिंगरौली और गोरखपुर के मध्य खेला गया। सिंगरौली की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 39 रनों पर सिमट गयी। मैच को 7 विकेट से जीत कर गोरखपुर ने टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश कर लिया। अविनाश साहनी इस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे। मोहम्मद बिलाल, मोहम्मद हसन, अरमान, फरमान, अल्तमश, शुभम, रीशू सहित बड़ी तादाद में दर्शक मरहूम इस्लाम अहमद ग्राउंड में उपस्थित रहे। स्व0 जाहिद खान की पत्नी तहनियत फातिमा ने खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार दिए। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages