प्रहार का माध्यम बनी आरटीआई - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, October 22, 2024

प्रहार का माध्यम बनी आरटीआई

प्रशासन को भी कर रही एक्टिव; कई समस्याओं से मिली मुक्ति

फतेहपुर, मो. शमशाद । आरटीआई के माध्यम से विकास कार्यों को तेजी मिल रही है। युवा विकास समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा पिछले 05 सालों में 200 से अधिक आरटीआई लगा चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने प्रेरित कर 10 से अधिक आरटीआई कार्यकर्ता भी खड़े कर दिए हैं। उनके आरटीआई का बड़े पैमाने पर असर भी देखने को मिला है। कृषि विभाग, नहर विभाग व वन विभागो मे भ्रष्टाचार को उजागर करने मे आरटीआई बड़ी भूमिका निभा रही है।

युवा विकास समिति के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्रा।

ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से आरटीआई के प्रारूप फेसबुक व व्हाट्सएप पर डालकर लोगों को जानकारी निःशुल्क उपलब्ध करा रहे हैं। बड़े पैमाने पर जन सूचना अधिनियम 2005 की जानकारी युवाओं के साथ साझा कर आने वाले समय में इसका प्रभाव सभी विभागों में दिखाने वाला।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages