एंबुलेंस कर्मी की सूझबूझ से हुआ सुरक्षित प्रसव - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, October 22, 2024

एंबुलेंस कर्मी की सूझबूझ से हुआ सुरक्षित प्रसव

किलकारी गूंजने पर परिजनों ने जताया आभार

फतेहपुर, मो. शमशाद । मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे अमौली ब्लॉक के खादरी गांव के निवासी सरिता 28 वर्ष को प्रसव पीड़ा होने पर 102 एंबुलेंस बुलाई थी। जिसमें गर्भवती महिला को अस्तपाल ले जाते समय रास्ता खराब होने की वजह से महिला को प्रसव पीड़ा बढ़ जाने पर ईएमटी ने सड़क किनारे एंबुलेंस खड़ी करके अपनी सूझबूझ व ऑनलाइन चिकित्सक डॉ रस्तोगी व आशा की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया। उसके बाद ईएमटी पंकज कुमार ने जच्चा बच्चा को नजदीकी सामुदायिक स्वाथ्य केंद अमौली में भर्ती कराया। स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर परिजनों एवं अस्पताल स्टाफ ने ईएमटी व पायलट की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया।

गोद में नवजात लिए महिला।

एंबुलेंस संचालक संस्था ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के प्रोग्राम मैनेजर आशीष कुमार ने बताया कि 102 सेवा पूरी तरह से निःशुल्क है। 102 एंबुलेंस गर्भवती महिलाओं व दो साल तक के बच्चों को घर से सरकारी अस्पताल ले जाती है और वापस घर भी छोड़ती है। आकस्मिक स्थिति के लिए एम्बुलेंस में डिलीवरी किट उपलब्ध रहती है और एम्बुलेंस स्टाफ इसके लिए प्रशिक्षित हैं। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर संस्था द्वारा 24 घंटे ऑनलाइन चिकित्सक उपलब्ध रहते है। डिलीवरी के मामले में सभी को 102 एम्बुलेंस का प्रयोग करना चाहिए। वहीं, 108 एम्बुलेंस सेवा से किसी भी प्रकार की इमरजेंसी में सरकारी अस्पताल जाने के लिए एंबुलेंस की मदद ली जा सकती है। यह सेवा भी पूरी तरह से निःशुल्क है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages