उद्घाटन के दौरान राज्यमंत्री ने लगाया शॉट, बजी तालियां - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, October 22, 2024

उद्घाटन के दौरान राज्यमंत्री ने लगाया शॉट, बजी तालियां

सांड़ी गांव में मां काली क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

बांदा, के एस दुबे । पैलानी क्षेत्र के सांड़ी गांव में मंगलवार को जय मां काली क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने किया। बल्लेबाजी करते हुए राज्यमंत्री ने शॉट लगाया तो तालियां बजट उठीं। इधर, उद्घाटन मैच में पढ़ोरी ने अलोना टीम को 31 रनों से पराजित किया। जल शक्तिराज्य मंत्री रामकेश निषाद को ग्राम प्रधान सांडी़ विनोद निषाद,अलोना प्रधान सुमित सविता,ने मंत्री रामकेश निषाद का माल्यार्पण किया। राज्यमंत्री ने उद्घाटन मैच का फीता काया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन मैच में पढो़री, हमीरपुर टीम के कप्तान बादल ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। वही बल्लेबाजों ने 8 विकेट खोकर 10 ओवर में 96 रन बनाए इनमें

उद्घाटन के दौरान बल्लेबाजी करते राज्यमंत्री रामकेश निषाद

सर्वाधिक रन अखिलेश 29 रन, युवराज ने 28 रन , पंचम ने पांच रन समेत पुछल्ले बल्लेबाजों ने दहाई का अंक भी पार नहीं कर पाए और आउट हो गए। वही गेंदबाज चंद्रमौलि,शमसुद्दीन, राहुल और रामबाबू ने बेहतरीन गेंदबाजी की। अलोना गांव के बल्लेबाज अंकित ने 27 रन, राहुल सात रन, रामजी आठ रन, समसुद्दीन चार रन तथा बाकी पुछल्ले बल्लेबाजों ने दहाई का अंक भी पार नहीं किया और आउट हो गए। इस प्रकार पढो़री की टीम ने 31 रनों से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच युवराज रहे। वही अंपायर मनोज निषाद व कमेंटेटर काशीराम रहे। इस क्षेत्रीय टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages