राज्यपाल द्वारा पाँच स्वर्ण पदकों से सम्मानित किये गये बांदा के राजकिशोर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, October 23, 2024

राज्यपाल द्वारा पाँच स्वर्ण पदकों से सम्मानित किये गये बांदा के राजकिशोर

बांदा, के. एस दुबे - संत कृपाल सिंह विधि महाविद्यालय, बाँदा के छात्र राजकिशोर पाण्डेय को उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल द्वारा कुलाधिपति काँस्य पदक एवं अन्य चार स्वर्ण पदकों से सम्मानित किया गया। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के 23 वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर महात्मा गांधी सभागार, विश्वविद्यालय परिसर झांसी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करनें वाले छात्र-छात्राओं को विभिन्न पदकों से सम्मानित कर मानद उपाधियाँ प्रदान की गई। जिसके अन्तर्गत संत कृपाल सिंह विधि महाविद्यालय LL.B. के छात्र को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय विधि संकाय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने हेतु महामहिम राज्यपाल उoप्रo व उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी द्वारा सम्मानित किया


गया एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गई। कार्यक्रम के दौरान महामहिम राज्यपाल द्वारा अपने उद्बोधन में छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि विकसित भारत के निर्माण में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के छात्र डिफेंस कारीडोर के रिसर्च प्रोजेक्ट में अपना योगदान देकर भारत को सशक्त बनानें में अहम भूमिका निभा सकते है। उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय जी ने छात्रों को जनकल्याण की भावना को अपनें हृदय में समाहित करनें हेतु ’ *वसुधैव कुटुंबकम* ’ का मूल मंत्र दिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कुलपति डा0 मुकेश पाण्डेय, कुलसचिव  विनय कुमार सिंह, महाविद्यालय के सचिव यश शिवहरें, निदेशक डा0 सर्वेश अग्निहोत्री आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages