काला बाजारी के प्रति दिये सख्त निर्देश
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । रबी फसलों की बुवाई को ध्यान में रखते हुए डीएम शिवशरणप्पा जीएन व एसपी अरुण कुमार सिंह ने जिले के उर्वरक बिक्री केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खाद वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने व किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने पर जोर दिया। मंगलवार को कर्वी स्थित आईएफएफडीसी कृषक सेवा केंद्र के दौरे पर डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जरूरत के अनुसार डीएपी व अन्य उर्वरकों का समय पर वितरण किया जाए। रबी फसलों के लिए जिले में 1150 मैट्रिक टन डीएपी खाद का आवंटन किया गया है। जिसे 39 सहकारी समितियों व सात अन्य केंद्रों के जरिए किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक 12 समितियों पर खाद पहुंचाई जा चुकी है। बाकी समितियों पर भी जल्द ही भेजी
![]() |
| सहकारी समिति का निरीक्षण करते डीएम। |
जाएगी। डीएम ने पीसीएफ के जिला प्रबंधक को निर्देश दिया कि तेजी से खाद का वितरण करें, ताकि किसानों को समय पर खाद मिल सके। उर्वरक की कालाबाजारी रोकने को प्रशासन ने जिले में 12 दुकानों पर छापेमारी की। इन दुकानों से खाद के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। डीएम ने चेतावनी दी कि दोषी पाए जाने वाले विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले में इस समय 2600 मैट्रिक टन फास फोरसयुक्त उर्वरक उपलब्ध है। जिससे किसानों को समय पर खाद मिल रही है। जिलाधिकारी ने किसानों को डीएपी के बजाय एनपीके जैसे उर्वरकों का उपयोग करने का सुझाव दिया। जिससे फसल की गुणवत्ता और उत्पादन में सुधार हो सके।


No comments:
Post a Comment