अन्ना जानवरों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, October 22, 2024

अन्ना जानवरों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भुजौली गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने अन्ना जानवरों से बर्बाद हो रही फसलों को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। किसानों ने कहा कि गांव में बनी गौशाला के जानवर उनकी सौ बीघा से अधिक फसल को नष्ट कर चुके हैं। प्रधान इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। किसानों ने डीएम से मदद की गुहार लगाई है। मंगलवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि गौशाला के जानवर लगातार उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

 प्रदर्शन करते ग्रामीण।

प्रधान इस समस्या का कोई समाधान नहीं कर रहे हैं। प्रधान कहता है कि गाय ऐसे ही घूमेंगी, अपनी फसल की सुरक्षा किसान खुद करें। ग्रामीणों ने डीएम को सौंपे पत्र में कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि समय रहते समस्या का समाधान नहीं हुआ तो रबी की फसल भी अन्ना जानवरों से बर्बाद हो जाएगी। इसे पूरे गांव में भुखमरी का खतरा हो सकता है। डीएम ने किसानों की समस्या को गंभीरता से सुनकर उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही अन्ना जानवरों की व्यवस्था की जाएगी, ताकि किसानों की फसलें सुरक्षित रहें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages