विधायक ओममणि वर्मा ने आरती उतारकर किया शुभारंभ
नरैनी, के एस दुबे । कस्बे में पांच दिनों तक आयोजित होने वाली श्रीराम लीला का बुधवार को विधायक ओममणि वर्मा ने भगवान की आरती उतारकर षुभारंभ किया। उन्होंने श्रीराम लीला कलाकारों के साथ ही आयोजकों को बधाई दी। कहा कि ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। श्रीराम लीला समिति संरक्षक क्षेत्रीय विधायक ने समिति और पात्रों को सनातन सांस्कृतिक परंपरा को लगातार संचालित करने के लिए बधाई दी। कहा कि लोगों को भगवान राम के जीवन से प्रेम सौहार्द और दायित्व निर्वहन की प्रेरणा मिलती है। उदघाटन के बाद नारद मोह लीला का मंचन किया गया। नारद का अभिनय डॉक्टर राम प्रकाश तिवारी ने, इंद्र का अभिनय वरिष्ठ पात्र फलगो प्रसाद द्विवेदी ने और अन्य
![]() |
| श्रीराम लीला उद्घाटन मौके पर मौजूद विधायक और कलाकार व अन्य |
लीलाओं का मंचन कलाकारों ने किया। ब्लॉक प्रमुख मनफूल सिंह पटेल ने भी संबोधित किया। समिति के मार्गदर्शक मंडल के वरिष्ठ डॉक्टर रामचंद्र कुशवाहा, राकेश चौरसिया, समिति के लिए आजीवन समर्पित पूर्व महंत अवधेश कुमार मिश्रा, रामचंद्र सिंह राजपूत,राम बहादुर गौतम , हरीराम कबीर बेदी,समिति के प्रबंधक जागेश्वर प्रसाद पाण्डेय,उप प्रबंधक विजय द्विवेदी, राकेश दीक्षित, समिति के पदाधिकारी राजेश चौरसिया, योगेश कुमार, अरुण सोनी, नागेंद्र मिश्रा,विंदा प्रसाद मिश्रा, उमेश विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। संचालन ओमप्रकाष पांडेय ने किया। श्रीराम लीला दर्षकों की जबरदस्त भीड़ रही।


No comments:
Post a Comment