जेपी शर्मा इंटर कालेज में आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम
महिलाओं और छात्राओं को दी गईं तमाम जानकारियां
बबेरू, के एस दुबे । मिशन षक्ति अभियान के तहत कस्बा स्थित जेपी षर्मा इंटर कालेज में बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं और छात्राओं को नारी सुरक्षा, नारी स्वावलंबन और सम्मान के बारे में जागरूक किया गया। कहा गया कि पुलिस को अपना मित्र समझें। इसके साथ ही आपातकालीन नंबरों के बारे में भी जानकारी दी गई, ताकि विपत्ति के समय तत्काल पुलिस की मदद मिल सके। इंटर कालेज मे आयोजित महिला मिशन शक्ति के तहत सीओ सौरभ सिह कोतवाली प्रभारी बलराम सिह ने छात्राओं को संबोधित करते हुये बताया शासन द्वारा चलाए गए विभिन्न हेल्प लाइन नंबर, जैसे आपात कालीन सेवा 112, महिला पावर
![]() |
| मिशन शक्ति के तहत कार्यक्रम को संबोधित करते बबेरू कोतवाल बलराम सिंह |
लाइन नंबर 1090, स्वास्थ्य सेवा 102, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098, आदि के बारे मे बताया वर्तमान में हो रहे साइबर अपराध से संबंधित उनसे बचने के बारे में जानकारी दी साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 से अवगत कराया। राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई । छात्राओ से उनकी समस्याएं पूछीं गईं निडर होकर अपनी बाते बता सकती है। महिला पुलिस सुप्रिया ने छात्राओ को सरकार की कल्याणकारी योजनाएं के बारे मे बताया। इस दौरान कस्बा इंचार्ज कौशल सिह ,पुलिस महेन्द्र, सुरेन्द्र, विवेकानन्द राहुल धर्मेन्द्र चौहान सौरभ यादव सहित दीप्ती के अलावा प्रधानाचार्य श्याम मनोहर राव शिक्षक पीके सिह ब्रजेश शुक्ल सजय पाण्डेय सदीप गर्ग होतीलाल विवेक कुमार दीपक गुप्ता आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment