संचारी रोग अभियान के तहत नगर पालिका ने चलाया अभियान
जरैली कोठी और स्वराज कालोनी इलाके में हुआ दवा का छिड़काव
बांदा, के एस दुबे । मौसम में बदलाव होने के साथ ही मच्छर जनित बीमारियों के असर पर रोक लगाने के लिए मलेरिया विभाग जहां अपनी कारगुजारी में लगा हुआ है, वहीं नगर पालिका भी अभियान चला रही है। बुधवार को नगर पालिका ने जरैली कोठी और स्वराज कालोनी इलाके में अभियान चलाया। इस दौरान कर्मचारी ने नाले और नालियों में दवा का छिड़काव किया। ताकि मच्छरों के प्रकोप से बचा जा सके। गौरतलब हो कि जिला अस्पताल में इन दिनों मच्छर जनित बीमारियों के प्रकोप से मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अस्पताल खुलते ही मरीजों की लंबी लाइन लग रही है। डेंगू के 22 और चिकनगुनिया के दो मरीज मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। इसके चलते जागरूकता अभियान के तहत लोगों को
![]() |
| स्वराज कालोनी में एंटी लार्वा का छिड़काव करता कर्मचारी |
मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही मलेरिया विभाग और नगर पालिका प्रषासन की ओर से षहर के विभिन्न स्थानों पर एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया जा रहा है। बुधवार को नगर पालिका ने जरैली कोठी मोहल्ले और स्वराज कालोनी इलाके में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया। इसके साथ ही नाले और नालियों की सफाई भी कराई गई। नगर पालिका प्रषासन ने अपील की है कि अपने घरों का कचरा सुबह आने वाली पालिका की कचरा गाड़ी पर डालें, सड़क में कचरा न फेंके। इसके साथ ही नालियों को साफ रखने में सहयोग करते हुए कचरा न फेकें। जरैली कोठी वार्ड नंबर 9 और स्वराज कालोनी वार्ड नंबर 14 में दवा का छिड़काव किए जाने की जानकारी पालिका प्रषासन ने दी। पालिका प्रषासन ने कहा कि लगातार अभियान चलाकर एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया जाएगा और नालियों को साफ कराया जाएगा।


No comments:
Post a Comment