भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में जिला प्रभारी ने दिए निर्देष
बांदा, के एस दुबे । संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में प्रकोष्ठों तथा विभागों की अहम बैठक में प्राथमिक तथा सक्रिय सदस्यों को बनाने की गति और तेज करने के निर्देश दिए गए। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी धाम जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित प्रकोष्ठों तथा विभागों के जिला संयोजक, जिला सह संयोजकों की बैठक में जिला प्रभारी रामकिशोर साहू ने सदस्य बनाने की प्रक्रिया में और तेजी लाने के निर्देश दिए। जिससे निर्धारित समय में यह कार्य पूर्ण किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिले का सदस्यता अभियान बड़ी तेजी से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। इसके लिए अभियान में लगे सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के नेतृत्व में भाजपा एक बार फिर विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनने जा रही है। पूरी पारदर्शिता और लोकतांत्रिक विधि से संगठन महापर्व के माध्यम से जीरो
![]() |
| भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में मौजूद पदाधिकारी |
सदस्यता से शुरू हो कर बूथ से लेकर मंडल, जिला, प्रदेश तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्वाचन केवल भाजपा में ही होता है। भाजपा का मालिक किसी जाति या परिवार का नहीं होता। यहां तो अपने कार्य और निष्ठा से एक साधारण कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय अध्यक्ष और यहां तक कि प्रधानमंत्री तक बन सकता है, यह भाजपा में ही संभव है। बैठक में सदस्यता अभियान के जिला संयोजक संतोष गुप्ता, सह संयोजक सुनील पटेल,पूर्व जिला अध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव, जिला महामंत्री अखिलेश नाथ दीक्षित तथा विवेकानन्द गुप्ता, ममता मिश्रा, संतराम सिंह, राजनारायण द्विवेदी, देशराज सिंह, उत्तम सक्सेना, आरिफ खान, आनंद गौतम, दिनेश वैश्य, दिलीप तिवारी, धीरेन्द्र सिंह, दीपक शुक्ला प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment