संयुक्त राष्ट्र के विकास को अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ समापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, November 25, 2024

संयुक्त राष्ट्र के विकास को अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ समापन

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । संयुक्त राष्ट्र के विकास को दीनदयाल शोध संस्थान में चल रहे तीन दिवसीय चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन रविवार को हुआ। समापन सत्र में केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियों कान्फ्रेंसिंग से सम्बोधित किया। समापन सत्र में यूपी सीएम सलाहकार एवं पूर्व मुख्य सचिव उप्र अवनीश अवस्थी ने कहा कि जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने से ही विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। असुरक्षा से समाज में सबसे ज्यादा महिलायें, लड़कियां व कमजोर तथा गरीब वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित होता है। लैंगिक भेदभाव न हो इसके लिए उन्होंने उप्र सरकार के सुधारात्मक कदमों की जानकारी दी। कहा कि लोगो को प्रकृति से जोड़ने का कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने विद्युत ऊर्जा के प्रयोग को कम करने, जल का दुरुपयोग न करने व सोलर एनर्जी के प्रति जागरूक किया।

सम्मेलन में मौजूद अतिथिगण।

मप्र की नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि नानाजी ने जो ग्रामोदय का सपना देखा है, वह साकार हो रहा है। लैंगिक समानता पर घर से शुरुआत करनी होगी। सभी कामों में महिला एवं पुरुष दोनों को सहभागी होना चाहिए। यहां तक की बच्चों के पालन-पोषण में दोनों को मिलकर कार्य करना होगा। कहा कि अपने बच्चों को संस्कार दें कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनायें। मातृशक्ति के विकास को सभी सर्वोत्तम प्रयास शासन कर रही है। अतिरिक्त सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार रोली सिंह ने कहा कि लैंगिक समानता के साथ स्वास्थ्य, स्वच्छता व नवीकरण ऊर्जा पर विचार करना होगा। गोष्ठी से जो भी हमने सीखा है, इसे जमीनी स्तर पर लागू करने को सामूहिक प्रयत्न करना होगा। सम्मेलन के संयोजक व डीआरआई के कोषाध्यक्ष वसंत पंडित ने कहा कि एसडीजी का यह चैथा सम्मेलन है। इसे जमीनी स्तर पर प्रमाणित करना है। नानाजी ने राजनीति से सन्यास लेकर जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए पंडित दीनदयाल के एकात्म मानव दर्शन का जो सपना पूरा किया है, सतत विकास से उसी को आगे बढ़ाना है। दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन ने कहा कि नानाजी की प्रेरणा से उन्हीं की भावनाओं के अनुरूप जनता की पहल और पुरुषार्थ के अनुपम उदाहरण के तौर पर इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का संचालन दीनदयाल शोध संस्थान के वशिष्ठ महाप्रबंधक अमिताभ ने किया। इस मौके पर पद्मश्री जल पुरुष उमाशंकर पाण्डेय, सतना डीएम अनुराग वर्मा, चित्रकूट डीएम शिवशरणप्पा जीएन, एसपी अरुण कुमार सिंह, सेक्रेटरी जनरल इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एडवांस्ड मैटेरियल स्वीडन आशुतोष तिवारी, पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages