भाजपा को बेनकाब कर, सपा सरकार बनाएंगे
सपा को बदनाम करने वालों की होगी पहचान
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । सपा के जिला कार्यालय में हुई मासिक बैठक में 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर गहन मंथन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिव शंकर सिंह यादव ने की, जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव ने किया। बैठक में जिलाध्यक्ष यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा जनहित के मुद्दों पर संघर्षरत रही है और अब पार्टी कार्यकर्ता 2027 के चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दावा किया कि प्रत्येक बूथ पर समाजवादी संगठन मजबूती से खड़ा है और आने वाले चुनाव में भाजपा के झूठ व फरेब को बेनकाब कर अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार बनाई जाएगी।
![]() |
मासिक बैठक में चर्चा करते सपाई |
बैठक में लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ निर्भय सिंह पटेल ने कहा कि यदि कार्यकर्ता जनता के सुख-दुःख में शामिल होंगे, तो वे पूरी निष्ठा से 2027 में पार्टी का समर्थन करेंगे। जनप्रतिनिधियों से अपील की कि जनता की समस्याओं और विकास कार्यों को प्राथमिकता दें। वहीं, सूरज सिंह पटेल ने कहा कि भाजपा छल-कपट की राजनीति कर रही है व 2027 में समाजवादी पार्टी इसे करारा जवाब देगी। कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने की सलाह दी और मतदाता सूची की गहन जांच करने की आवश्यकता बताई। बैठक में जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव ने सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के खिलाफ फर्जी और आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों को लेकर चिंता जताई। कहा कि पार्टी विरोधी तत्वों को चिन्हित कर जल्द ही शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराया जाएगा व ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। बैठक में सिद्धार्थ पांडे, कोऑपरेटिव के पूर्व चेयरमैन लवलेश यादव, जिला उपाध्यक्ष मो गुलाब खान, अमर पटेल (लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष), अजय यादव (युवजन सभा जिलाध्यक्ष), महिला सभा की जिलाध्यक्ष श्रीमती रमा यादव सहित अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment