सामूहिक विवाह योजना राशि अब एक लाख
विधायक ने की चेक डैम निर्माण की मांग
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । उत्तर प्रदेश सरकार ने जल संरक्षण व सिंचाई सुदृढ़ करने को व्यापक कदम उठा रही हैं। इसी कड़ी में, उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति, सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने चित्रकूट जिले के विकास भवन परिसर में लघु सिंचाई विभाग निर्मित तालाबों के जीर्णोद्धार, गहरीकरण एवं सिंचाई विभाग के किए गए विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया। मंत्री अपने संबोधन में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी के नेतृत्व में सरकार गरीबों व असहायों को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने स्वयं सहायता समूह हिनौता माफी की महिला प्रीति देवी से संवाद कर उनके रोजगार और आत्मनिर्भरता की कहानी सुनी। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने के प्रयासों में सहयोग कर रही है। बताया कि हाल ही में गुजरात
![]() |
विभिन्न कार्यों का लोकार्पण करते मंत्री स्वतंत्र देव सिंह |
से आए तीर्थ यात्रियों से संवाद किया गया, जिन्होंने चित्रकूट की सुविधाओं की सराहना की। सरकार की पहल से चित्रकूट आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है व आने वाले समय में यह क्षेत्र पर्यटन के लिहाज से नई ऊंचाइयों को छुएगा। जल संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए मंत्री ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि बारिश के पानी को संरक्षित करने के लिए उचित प्रोजेक्ट तैयार करें ताकि जल संकट की स्थिति उत्पन्न न हो। कार्यक्रम में मंत्री ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में दी जाने वाली राशि को 51,000 रूपए से बढ़ाकर 1,00,000 रूपए करने की घोषणा की, जिससे गरीब कन्याओं के विवाह में सहायता मिलेगी। वहीं विधायक मऊ मानिकपुर अविनाश चंद्र द्विवेदी ने मंत्री का स्वागत किया व अनुरोध किया कि रामपुर गांव को जोड़ने के लिए एक चेक डैम का निर्माण कराया जाए। मंत्री ने अधिकारियों को इस पर जल्द प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए। सीडीओ अमृतपाल कौर ने मंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निर्देशों का पालन किया जाएगा। इस अवसर पर सिंचाई विभाग और लघु सिंचाई विभाग द्वारा 10.03 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया, जिनमें वर्षा जल संचयन, चेक डैम, तालाबों के गहरीकरण और निरीक्षण गृहों के पुनर्निर्माण के कार्य शामिल हैं। कार्यक्रम में डीएम शिवशरणप्पा जी एन, जिला कोआपरेटिव बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, पूर्व राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, ब्लॉक प्रमुख सुशील द्विवेदी, नगर अध्यक्ष रवि गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment