निवासियों ने की निराकरण की मांग
वार्ड सदस्य से कई बार हो चुकी है शिकायत
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । नगर पालिका में शामिल होने के बाद बेहतर सुविधाओं की उम्मीद लगाए बैठे कांशीराम नगर के लोगों की परेशानियां कम होने की बजाय बढ़ती जा रही हैं। वार्ड नंबर 7 के निवासियों का कहना है कि नगर पालिका के विस्तारित क्षेत्र में शामिल हुए दो साल हो चुके हैं, लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान अब तक नहीं हुआ। बड़ी समस्या जलभराव की है, जिससे मोहल्ले के लोग लंबे समय से परेशान हैं। मोहल्लेवासियों गंगा प्रसाद, सावित्री साहू, लक्ष्मी देवी, शिवम मिश्रा, रविंद्र कुमार मिश्रा, दिनेश साहू, भैयालाल, चेतना राजपूत और योगेंद्र सिंह ने बताया कि बनकट रोड से पश्चिम की ओर जाने वाले मार्ग पर करीब 100 मीटर की सड़क अब भी कच्ची है, जहां लगभग एक साल से जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इस जलभराव के कारण राहगीरों को
![]() |
जलभराव से ग्रसित कांशीराम नगर की सडक |
आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, विशेष रूप से बुजुर्गों व बच्चों के लिए यह मार्ग बेहद खतरनाक बन गया है। लोगों ने बताया कि जलभराव वाले क्षेत्र में सांप-बिच्छू जैसे जहरीले जीव-जंतु घूमते रहते हैं, जिससे लोगों की जान को भी खतरा बना रहता है। इसके अलावा, गंदे पानी से उठने वाली दुर्गंध और संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका बनी है। बताया कि समस्या के समाधान के लिए स्थानीय वार्ड सदस्य से कई बार शिकायत की गई। वार्ड मेंबर ने आश्वासन दिया कि उन्होंने बोर्ड की बैठक में इस समस्या को उठाया है और लिखित प्रस्ताव भी दे दिया है। उन्होंने कहा कि जैसे ही बजट आएगा, सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। मार्च के अंतिम सप्ताह तक इस समस्या के निराकरण का भरोसा दिलाया है। मोहल्लेवासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है, ताकि उन्हें जलभराव और उससे होने वाली परेशानियों से राहत मिल सके।
No comments:
Post a Comment