हर्ष फायरिंग ने छीन लिया लाल
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । रैपुरा थाना क्षेत्र के कोबरा गांव में एक शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग ने खुशियों को मातम में बदल दिया। इस दिल दहला देने वाली घटना में एक पिता की चलाई गोली ने उसके ही बेटे की जान ले ली। बताया गया कि रुद्र प्रताप तिवारी की बेटी सलोनी उर्फ रूबी की शादी थी, जिसमें उनके साढू विष्णु पांडेय अपनी पत्नी अर्चना, और दोनों बेटे यश व अंश (15 वर्ष) के साथ शामिल हुए थे। बारात मैनहाई से आई थी व शादी समारोह जोरों पर था। लेकिन रात 11 बजे जयमाल पर विष्णु पांडेय ने खुशी में फायरिंग कर दी, जिसकी एक गोली उनके ही
![]() |
मासूम मृतक अंश |
15 वर्षीय बेटे अंश की आंख में जा लगी। गोली लगते ही शादी का माहौल खुशियों से चीख-पुकार में बदल गया। घायल अंश को परिजन आनन-फानन में अस्पताल लेकर दौड़े, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। अंश पंडित पुरुषोत्तम द्विवेदी इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र था। घटना की सूचना किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची रैपुरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी। अब आगे की जांच जारी है।
No comments:
Post a Comment