एचआईवी अधिनियम पर संवेदीकरण कार्यशाला - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, March 7, 2025

एचआईवी अधिनियम पर संवेदीकरण कार्यशाला

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सरकारी व निजी चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल कर्मियों के लिए एचआईवी एक्ट 2017 एवं यूनिवर्सल प्रिकॉशन पर एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला हुई। सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई इस कार्यशाला में सहायक लीगल एड डिफेंस काउंसिल योगेंद्र सिंह ने एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों के अधिकारों एवं भेदभाव रहित उपचार की जानकारी

 कार्यशाला में जानकारी देते एक्सपर्ट

दी। डॉ अरुण कुमार पटेल ने एड्स से बचाव व रोकथाम पर प्रकाश डाला। जिला कार्यक्रम प्रबंधक बिजेंद्र कुमार ने टोल-फ्री हेल्पलाइन समेत यूनिवर्सल सेफ्टी गाइडलाइंस की जानकारी दी। सीएसओ मुन्नालाल प्रजापति ने आईसीटीसी एवं एआरटी सेवाओं पर चर्चा की। कार्यशाला में टीबी एवं एचआईवी स्टाफ ने भाग लिया व संक्रमित मरीजों के प्रति संवेदनशीलता एवं समुचित उपचार की आवश्यकता पर जोर दिया।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages