चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के स्टेडियम में आयोजित प्रदेश स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाते हुए शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रदेशभर की टीमें भाग ले रही हैं, और मुकाबलों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है। इस मौके पर डीसीबी चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। कहा कि खेल केवल जीतने का माध्यम नहीं, बल्कि अनुशासन, समर्पण और आत्मविश्वास को
![]() |
खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते डीसीबी चेयरमैन |
निखारने का जरिया भी है। उन्होंने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता में कई रोमांचक मुकाबले हुए, जहां मुजफ्फरनगर ने देवीपाटन को 14-0 से हराया, प्रयागराज ने वाराणसी पर 17-9 से जीत दर्ज की, गोरखपुर ने सोनभद्र को 20-5 से मात दी, वाराणसी ने देवीपाटन को 6-1 से हराया, और अयोध्या ने लखनऊ पर 19-12 से शानदार जीत दर्ज की। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार ने कहा कि यह आयोजन चित्रकूट के लिए गौरव की बात है, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी।
No comments:
Post a Comment