कुलाधिपति की प्रेरणा से हजारों छात्रों ने दहेज मुक्त एवं नशे मुक्त भारत की प्रतिज्ञा ली - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, March 7, 2025

कुलाधिपति की प्रेरणा से हजारों छात्रों ने दहेज मुक्त एवं नशे मुक्त भारत की प्रतिज्ञा ली

देवेश प्रताप सिंह राठौर, वरिष्ठ पत्रकार 

पढ़े विश्वविद्यालय बढ़े विश्वविद्यालय अंतर्गत हजारों छात्रों ने किया पठन

उत्तर प्रदेश, झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय  में माननीय कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा एवं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडेय जी के दिशा निर्देशन में  "पढ़े विश्वविद्यालय बढ़े विश्वविद्यालय तथा दहेज मुक्त भारत एवं नशा मुक्त भारत की प्रतिज्ञा" कार्यक्रम को आयोजन वृहद स्तर पर किया गया। विश्वविद्यालय के अनेक विभागों के छात्रों शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने संयुक्त स्तर पर विभिन्न स्थानों पर एकत्र होकर संयुक्त रूप से पुस्तकों का अध्ययन किया। साथ ही दहेज मुक्त भारत की प्रतिज्ञा लेते हुए कहा कि "विवाह के पवित्र बन्धन को दहेज रूपी सौदे से मुक्त रखूंगा। स्वयं दहेज न लूंगा और न ही दूंगा। दहेज लेने वालों और देने


वालों का विरोध करूंगा और लोगों को इसके दुष्परिणामों से अवगत कराऊंगा। अपने परिवार, मित्रों, और समुदाय को दहेज प्रथा के खिलाफ जागरूक करूंगा, पारिवारिक सम्बन्धों की मधुरता के प्रति संवेदनशील होने का दायित्वबोध कराऊंगा।अपने जीवन में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से भारत को एक दहेज मुक्त, समतामूलक, जिम्मेदार और स्वस्थ विचारों का पोषक समाज बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा।" इसके साथ ही छात्रों ने नशे मुक्त भारत के लिए प्रतिज्ञा लेते हुए कहा कि "किसी भी प्रकार के नशे अथवा मादक पदार्थ का सेवन न स्वयं करूंगा, न ही अन्य को प्रोत्साहित करूंगा । नशे से शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्प्रभावों के बारे में परिवार मित्र, समाज व जन-जन को जागरूक करूंगा। किसी भी प्रकार के नशे के व्यापार की जानकारी मिलने पर मैं प्रशासन को इसकी सूचना दूंगा और कानूनी कार्यवाही का समर्थन करूंगा। मेरा भारत देश एक नशा मुक्त, स्वस्थ, प्रगतिशील व समृद्ध राष्ट्र कहलाए इसके लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध रहूंगा।" बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की एनएसएस के विभिन्न इकाइयों एवं उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए सभी पांच गांव क्रमशः दातारनगर-परवई विकासखंड बड़ागांव, मडगवा विकासखंड चिरगांव, सिकंदरा- विकासखंड मोठ, कुरेठा विकासखंड- बामौर एवं कोछाभावर में मुख्य विकास अधिकारी झांसी  जुनैद अहमद के प्रशासनिक सहयोग से एवं  अभियान के नोडल अधिकारी डॉ जेके बबेले के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages