एटीएम पर मदद के बहाने लूट
शातिर मास्टरमाइंड गिरफ्तार
आरोपी निकले बडे हिस्टीशीटर
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । थाना राजापुर पुलिस ने संगठित अपराध पर बड़ी कार्रवाई करते हुए हाई टेक ठगी करने वाले तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 12 एटीएम कार्ड, एक स्कॉर्पियो कार, एक मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन, अवैध हथियार व नगद 17,000 रुपये बरामद किए गए हैं। गिरफ्तारी एसपी चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी एवं सीओ राजापुर जय करन सिंह के पर्यवेक्षण में की गई। ज्ञात है कि 5 मार्च को वादी रवि कुमार के जीजा जी जब कस्बा राजापुर के एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने गए थे, तो अज्ञात लोगों ने मदद के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। कुछ ही देर में उनके खाते से 23,000 रुपये की निकासी हो गई। पीड़ित की सूचना पर थाना राजापुर में मामला दर्ज कर लिया
![]() |
प्रेस वार्ता में जानकारी देते एसपी व एएसपी |
गया। पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए 6 मार्च की रात को मुखबिर की सूचना पर चोरहा मोड़ के पास पुल से तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, नगद रुपये, अवैध हथियार एवं वाहन बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे लोग बेरोजगारी का फायदा उठाकर एटीएम से पैसे निकालने आए भोले-भाले लोगों को मदद के बहाने ठगते थे। बैंक एटीएम के पास खड़े होकर लोगों को भ्रमित कर उनका एटीएम कार्ड बदल देते और फिर तुरंत दूसरे एटीएम से पैसे निकाल लेते थे। गिरफ्तार अपराधियों में दिनेश पटेल, माशूक अली उर्फ राजू और संतोष यादव उर्फ रोशन शामिल हैं, जो संगठित अपराध की दुनिया में कुख्यात नाम हैं। दिनेश पटेल, जो प्रतापगढ़ के नवाबगंज थाना क्षेत्र के पूरे कुम्हारन का पुरवा गांव का निवासी है, के खिलाफ कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, फतेहपुर और चित्रकूट समेत कुल 32 मुकदमे
![]() |
पुलिस गिरफ्त में माल समेत आरोपी |
दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर अपराध भी शामिल हैं। वहीं, अमेठी के इन्हौना थाना क्षेत्र के करनगांव निवासी माशूक अली उर्फ राजू पर हत्या के प्रयास, एससी-एसटी एक्ट, अवैध खनन व आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। साथ ही, प्रतापगढ़ जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र के भुआलपुर डोमीपुर गांव का रहने वाला संतोष यादव उर्फ रोशन भी गैंगस्टर एक्ट, अपहरण, लूट व आर्म्स एक्ट जैसे अपराधों में लिप्त रहा है। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से 12 एटीएम कार्ड, 17,000 रुपये नकद, एक स्कॉर्पियो कार, एक मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन और दो अवैध तमंचे (315 बोर) व चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं, जो इनके संगठित अपराध की गवाही देते हैं। इस सफलता पर एसपी ने थाना राजापुर, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम को बधाई दी है। पूरी कार्रवाई में थानाध्यक्ष राजापुर प्रवीण सिंह, दारोगा इमरान खान, कन्हैया बक्श सिंह, पवन चौधरी, सिपाही प्रकाश मिश्रा, अजय मिश्रा, मनीष यादव, नितेश समाधिया, रोहित सिंह, गोल भार्गव एवं पवन राजपूत की अहम भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment