प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में अयोध्या बनी चौंपियन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, March 11, 2025

प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में अयोध्या बनी चौंपियन

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । आकांक्षी जनपद चित्रकूट के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन संघर्षपूर्ण मुकाबलों के साथ हुआ। फाइनल में अयोध्या की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रयागराज को 6 अंकों के मुकाबले 15 अंकों से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। सेमीफाइनल मुकाबलों में पहला मुकाबला प्रयागराज व गोरखपुर के बीच हुआ, जिसमें प्रयागराज ने गोरखपुर को 6 अंकों के मुकाबले 15 अंकों से हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में अयोध्या ने वाराणसी पर दबदबा बनाए रखा और 10 अंकों के मुकाबले 25 अंकों से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला अयोध्या

खिलाडियों के साथ पूर्व सांसद

और प्रयागराज के बीच खेला गया, जहां अयोध्या की टीम ने शानदार खेल कौशल का परिचय देते हुए प्रयागराज को 6 अंकों के मुकाबले 15 अंकों से हराकर चौंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। विजेता टीम को पूर्व सांसद आरके पटेल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार ने खिलाड़ियों के समर्पण व मेहनत की सराहना की और कहा कि स्टेडियम को एक नई दिशा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की खेल नीतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्तमान समय में खिलाड़ियों को पहले से कहीं अधिक सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। समापन समारोह में मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए खेल अधिकारियों, आयोजकों और खिलाड़ियों को बधाई दी गई।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages