बेटी को सूरत ले जाकर की थी शादी, बाद में डेढ़ लाख नगद रुपये मांगे
मृतका की मां ने एसपी को दिया शिकायती पत्र, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छेड़छाड़ का आरोप
बांदा, के एस दुबे । बहला फुसलाकर बेटी को युवक सूरत ले गया, इसके बाद उससे शादी कर ली। शादी के बाद दामाद ने ससुरालीजनों से डेढ़ लाख रुपया नगद और दहेज की मांग की। न देने पर उसकी बेटी की हत्या कर दी। मृतका की मां ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी छेड़छाड़ की गई है। पीड़िता ने मामले की गंभीरता से जांच कराते हुए रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग की है।
![]() |
| एसपी से शिकायत करने आई ऊषा व परिजन। |
बदौसा थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव निवासी ऊषा देवी पत्नी जौहरी ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया। बताया कि उसकी बेटी राखी को तीन वर्ष पूर्व गिरवां थाना क्षेत्र के खांड़ी पुरवा निवासी अरविंद पुत्र जग प्रसाद बहला-फुसलाकर सूरत ले गए। वहां पर शादी कर ली। इसके बाद दामाद अरविंद और उसके परिजन उसकी बेटी को प्रताड़ित करने लगे। डेढ़ लाख रुपये, सोने की जंजीर, बाइक दहेज के तौर पर मांगी। धमकी दी कि दहेज न मिला तो उसकी बेटी को मार डोंगे। ऊषा ने बताया कि 5 अप्रैल को उसे सूचना मिली कि उसकी बेटी की हत्या कर दी गई है। 7 अप्रैल को पोस्टमार्टम कराया गया। आरोप लगाया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी छेड़छाड़ की गई है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने की मांग की है।


No comments:
Post a Comment