हरिजन की हत्या के बाद आश्रितों का नहीं कोई पुरसाहाल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, April 12, 2025

हरिजन की हत्या के बाद आश्रितों का नहीं कोई पुरसाहाल

परिवार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर

फतेहपुर, मो. शमशाद । गत दिनों शामियाना गांव निवाशी बीनू रैदास पुत्र कल्लू रैदास की हत्या कर दिए जाने के उपरांत शासन द्वारा आज तक कोई भी सहायता राशि प्रदान नहीं की गई जिससे उसकी दो मासूम बच्चियां एवं पत्नी असहाय जिंदगी जीने को मजबूर हैं। यह आरोप लगाते हुए कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल के साथ मौके पर संयुक्त रूप से पहुंचे जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी व शहर अध्यक्ष मो. आरिफ गुड्डा ने कहा कि नियमानुसार एफआईआर दर्ज होने के समय ही मृतक के परिवार को सहायता राशि प्रदान की जानी चाहिए थी। इसके उपरान्त घटना की विवेचना के दौरान एवं ट्रायल के दौरान शेषराशि का भुगतान करना चाहिए परन्तु ऐसा कुछ नहीं हुआ उन्होंने आगे कहा कि

शामियाना गांव में मृतक के परिवारीजनों से मुलाकात करते कांग्रेसी।

भाजपा सरकार में हरिजनों एवं पिछड़ों का कोई पुरसा हाल नहीं है एवं सरकार के नेतागण अपनी ही तिजोरी भरने में मश्गूल हैं जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। नेताओं ने मृतक के परिवार को आर्थिक मदद करते हुए आगे भी हर कदम पर उनके साथ खड़े होने का भरोसा दिलाया। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ नेता शेख एजाज अहमद, औसाफ, पार्टी प्रवक्ता देवी प्रकाश दुबे, देवेंद्र सिंह परिहार, कलीम उल्ला सिद्दीकी, अनुराग श्रीवास्तव, ओम प्रकाश कोरी भी मौजूद रहे।


1 comment:

  1. हरिजन गैर संवैधानिक शब्द है इस शब्द का उपयोग न करें अन्यथा fir हो सकती है

    ReplyDelete

Post Bottom Ad

Pages