राजापुर (चित्रकूट), सुखेन्द्र अग्रहरि । अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह के निर्देश एवं थानाध्यक्ष राजापुर प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अवैध शराब के खिलाफ अभियान में राजापुर पुलिस को एक और सफलता मिली है। पुलिस ने एक आरोपी को 10 लीटर कच्ची देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर कानूनी शिकंजे में कस दिया।
![]() |
| 10 लीटर कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार |
बताया गया कि दारोगा कन्हैया बक्श सिंह एवं सिपाही शाकिर अली की संयुक्त टीम ने ग्राम टिकरा सिरावल निवासी बरमदीन पुत्र स्व ननका को नाजायज देशी शराब के साथ रंगे हाथों धर दबोचा। पुलिस ने मौके से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की, जिसे अवैध रूप से तैयार कर बिक्री की जा रही थी। आरोपी के विरुद्ध थाना राजापुर में धारा 60 आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।


No comments:
Post a Comment