दो बाइक आमने-सामने भिडी, तीन घायल
बरगढ़/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । शुक्रवार दोपहर बरगढ़ थाना क्षेत्र में कल्चिहा पेट्रोल पंप के पास दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत ने तीन परिवारों की साँसे थाम दीं। डभौरा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार दोपहिया वाहन ने अनियंत्रित होकर बरगढ़ की ओर से जा रही दूसरी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना में घायल हुए बेटू पुत्र चंद्रशेखर, रजनीश पुत्र मुखिया (दोनों निवासी पनवाड़), और अभिषेक कोल पुत्र स्व रत्नेश कोल (निवासी डभौरा) को तुरंत मौके पर पहुँची डॉयल 100 टीम- जिसमें कांस्टेबल प्रशान्त सिंह, कांस्टेबल योगेंद्र सिंह, और चालक बाल मुकुंद पांडेय शामिल थे- ने समय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ पहुँचाया। लेकिन परिजनों ने आरोप लगाया कि मऊ सीएचसी में पहुंचते ही वो दृश्य सामने आया, जो
![]() |
| जमीन पर बेसुध पडा घायल |
आजकल आम होता जा रहा है- मरीज गंभीर, लेकिन जिम्मेदारी गुम। आरोप लगाया कि मौके पर स्ट्रेचर तक नहीं हिली, ना कोई प्राथमिक सजगता, ना त्वरित उपचार की तत्परता। कहा कि घायलों को संभालने की बजाय तमाशबीन बनी रही व्यवस्था। वहीं इस संबंध में मऊ सीएचसी के इमरजेंसी डॉ अनूप से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक का हॉस्पिटल समय है, उसके बाद फर्स्ट एड जैसी मेडिकल सुविधा है, इमरजेंसी में अल्ट्रा साउंड, एक्सरे, ब्लड आदि की जांच सुविधा नहीं है और मरीज के कलाई के ज्वाइंट में फ्रैक्चर है इसलिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।


No comments:
Post a Comment