पुलिस ने आठ चौपहिया वाहन, चार लाख 54 हजार नगद व असलहे भी बरामद किए
बांदा, के एस दुबे । पैलानी थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव में काफी समय से संचालित हो रहे जुआड़खाने पर पुलिस ने छापा मार दिया। शुक्रवार की रात की गई पुलिसिया कार्रवाई में 17 जुआरी मौके से गिरफ्तार किए गए। छह जुआरी भाग निकले। इसके साथ ही आठ चौपहिया वाहन, 4 लाख 54 हजार रुपये नगद और अवैध असलहे बरामद किए गए हैं। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए जुआरी लोगों को डरा धमकाकर उनके जेवर तक जुएं में दांव पर लगा देते थे, बाद में वसूली भी करते थे। शुक्रवार रात गश्त व चेकिंग के दौरान थाना पैलानी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मड़ौली में कुछ बाहरी व स्थानीय लोग जो जुए की आड़ में लोगों को अवैध असलहों से डरा धमकाकर, छल कपट आदि के माध्यम से धन वसूली का काम करते हैं। सूचना पर तत्काल चार
![]() |
| पुलिस गिरफ्त में पकड़े गए जुआरी |
टीमों का गठन कर मौके पर छापेमारी करते हुए कुल 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें दो अभियुक्तों शारदा प्रताप सिंह पुत्र नारेन्द्र सिंह निवासी अकिलाबाद बहुआ थाना ललौली जनपद फतेहपुर के कब्जे से एक अवैध राइफल 315 बोर व पांच अदद जिन्दा 315 बोर कारतूस तथा बलराम मिश्रा पुत्र शिवशंकर मिश्रा निवासी सिवरा मऊ थाना गाजीपुर जिला फतेहपुर के कब्जे से एक अवैध तमंचा व दो जिन्दा कारतूस 315 बरामद हुए तथा मौके से कुल आठ चार पहिया वाहन भी बरामद हुए हैं। कड़ाई से पूछताछ करने पर पकड़े गये अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग बांदा, फतेहपुर सहित आस पास के जनपदों में जुएं की आड़ में राह चलते व्यक्तियों को डरा धमकाकर, छल कपट आदि के माध्यम से लोगों को जुआं खिलवाते हैं और उनके कीमती सामानों को दांव पर लगवाते हैं। व्यक्ति के जीतने पर अवैध असलहे से डरा-धमकाकर उनके रुपये व सामानों को छीन लेते हैं। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में बुद्धराज सिंह पुत्र रामेश्वर सिंह निवासी अढावल थाना ललौली जनपद फतेहपुर, धीरज सिंह पुत्र गनपत सिंह निवासी मथईयापुर थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर, सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी पुत्र रामशंकर द्विवेदी निवासी ऐझी थाना अशोथर जनपद फतेहपुर, मोहम्मद नफीस पुत्र मोहम्मद नसीब मोहल्ला जहानपुर थाना बिंदकी जनपद फतेहपुर, मोहम्मद अनीस पुत्र मोहम्मद अफीज निवासी अमौली थाना चाँदपुर जनपद फतेहपुर, नीरज कुशवाहा पुत्र रामखिलावन कुशवाहा निवासी विरनई थाना जहानाबाद जनपद फतेहपुर, मुकेश कुमार तिवारी पुत्र महेश प्रसाद तिवारी निवासी उमरौड़ी थाना कल्यानपुर जनपद फतेहपुर, राहुल पाठक पुत्र स्व. रामलखन पाठक निवासी नगर पंचायत कार्यालय के पास थाना खागा जनपद फतेहपुर, राजेन्द्र कुमार अवस्थी पुत्र लक्ष्मीशंकर अवस्थी निवासी तिन्दुनी थाना बिंदकी जनपद फतेहपुर, अकील खान पुत्र हबीबउल्ला खान निवासी जिल्लापुर सिकन्दरा थाना राजापुर जनपद कानपुर देहात, मोहम्मद हेलाल पुत्र अब्दुल कयूब निवासी ग्राम खजूरगाँव थाना लालगंज जनपद रायबरेली, संतोष कुमार लोधी पुत्र रविशंकर लोधी निवासी पुरेकोईली थाना
![]() |
| पुलिस के कब्जे में बरामद किए गए चौपहिया वाहन। |
डलमऊ जनपद रायबरेली, अमरेन्द्र बहादुर यादव पुत्र राजबहादुर यादव निवासी मुजवाखेडा थाना मलवा जनपद फतेहपुर, सुनील कुमार यादव पुत्र उजयारीलाल यादव निवासी अलोनापुर थाना महाराजपुर जनपद कानपुर नगर, उदयवीर यादव पुत्र राममिलन यादव निवासी कनवारा खुर्द थाना पहाङी जनपद चित्रकूट, शारदा प्रताप सिंह पुत्र नारेन्द्र सिंह निवासी अकिलाबाद बहुआ थाना ललौली जनपद फतेहपुर, बलराम मिश्रा पुत्र शिवशंकर मिश्रा निवासी सिवरा मऊ थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर शामिल हैं। कार्रवाई के दौरान मोहम्मद अनीश पुत्र मोहम्मद नसीम निवासी बिन्दकी थाना बिदकी जनपद फतेहपुर, मोहम्मद समीम पुत्र मोहम्मद नसीम निवासी बिंदकी थाना बिदकी जनपद फतेहपुर, सलमान पुत्र अज्ञात निवासी ललौली थाना ललौली जनपद फतेहपुर, शैलेन्द्र प्रताप पुत्र रामभवन निवासी कच्चा तालाब थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर, संजय तिवारी पुत्र अज्ञात निवासी मड़ौली थाना पैलानी, अभिमन्यु सिंह पुत्र अज्ञात निवासी मङौली थाना पैलानी भाग निकले। इनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी पैलानी और पुलिस टीम शामिल रही।



No comments:
Post a Comment