एंटी ह्यूमेन ट्रैफिकिंग यूनिट, श्रम विभाग व चाइल्ड हेल्पलाइन संयुक्त टीम ने किया भ्रमण
बांदा, के एस दुबे । बालश्रम पर रोक लगाने के लिए संयुक्त टीम ने शनिवार को शहर में भ्रमण करते हुए कारखानों में चेकिंग की। इसके साथ ही बालश्रम न कराने के लिए जागरूक भी किया गया। सघन चेकिंग व जागरूकता अभियान में रेलवे स्टेशन, पीली कोठी, बाबूलाल चौराहा, अतर्रा चुंगी, मेडिकल कॉलेज इत्यादि स्थानों पर दुकानो, होटलों, मेडिकल स्टोर आदि की चेकिंग की गई। चेकिंग अभियान के दौरान तीन नाबालिक बच्चे गैर-खतरनाक श्रेणी में बाल
![]() |
| कारखाने में बाल श्रमिक से पूछतांछ करते टीम के सदस्य |
श्रम करते हुए पाये गये, संबंधित दुकान, होटल मालिकों को श्रम विभाग द्वारा नोटिस व चालान किया गया। इस दौरान आसपास के दुकानदारों को बालश्रम न कराने के लिए जागरूक किया गया। चेतावनी दी गई कि भविष्य में कोई दुकानदार, होटल मालिक यदि बच्चों से बाल श्रम कराते हुए पाया गया तो दुकानदार के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। अभियान के दौरान श्रम अधिकारी सुनील कुमार शुक्ला थाना एएचटीयू से आरक्षी प्रशांत यादव व चाइल्ड हेल्पलाइन से शिव संपत यादव आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment