चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के फायर सर्विस विभाग में कार्यरत रहे स्व विजय सिंह की असामयिक मृत्यु के बाद उनके परिवार को आज एक बड़ी आर्थिक सहायता प्रदान की गई। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह ने बैंक ऑफ बड़ौदा की जीवन बीमा पॉलिसी के तहत 20 लाख रुपये का चेक विजय सिंह की पत्नी बेबी राजा व पुत्री ज्योति सिंह को सौंपा।
![]() |
| पीडित परिवार को 20 लाख का चेक देते एसपी |
उल्लेखनीय है कि विजय सिंह मानिकपुर फायर स्टेशन पर बतौर चालक तैनात थे और कर्तव्यनिष्ठा के साथ सेवाएं दे रहे थे। लेकिन 14 जनवरी 2025 को बीमारी के चलते इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उनकी इस असामयिक मृत्यु से विभाग समेत पूरा क्षेत्र शोकाकुल रहा। आज आयोजित इस संवेदनशील अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि विजय सिंह की सेवाएं विभाग के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगी और उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। इस दौरान पीआरओ प्रदीप पाल, बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद कुमार, आरबीडीएम मनोज कुमार जांगिड़ एवं शाखा प्रबंधक राकेश मिश्रा भी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment