संस्कृत शिक्षकों का मुख्यमंत्री को धन्यवाद, मानदेय वृद्धि पर जताई खुशी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, May 21, 2025

संस्कृत शिक्षकों का मुख्यमंत्री को धन्यवाद, मानदेय वृद्धि पर जताई खुशी

संस्कृत शिक्षा के स्वर्णकाल की शुरुआत

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । संस्कृत की समृद्ध विरासत और संस्कृति के संरक्षण में लगे जनपद के मानदेय संस्कृत शिक्षकों ने मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने वेतन वृद्धि के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय न केवल आर्थिक राहत है, बल्कि संस्कृत शिक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण भी है। शिक्षक अजय शुक्ला ने बताया कि वर्ष 2021 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर के संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की


मानदेय आधार पर नियुक्ति की गई थी। यह कदम संस्कृत के उत्थान और संस्कृति के संवर्धन की दिशा में ऐतिहासिक साबित हुआ। हाल ही में जारी शासनादेश के माध्यम से जब शिक्षकों के मानदेय में विधिवत वृद्धि की गई, तो इससे पूरे प्रदेश में कार्यरत संस्कृत शिक्षकों में उत्साह की लहर दौड़ गई। ज्ञापन सौंपने पहुंचे शिक्षकों ने इसे संस्कृत शिक्षा के स्वर्णकाल की शुरुआत करार देते हुए सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर अजय कुमार शुक्ला, विमल कुमार शुक्ल, जगतनारायण द्विवेदी, रूचि पांडेय, रामदत्त पांडेय, महेन्द्र नाथ मिश्र, दिवाकर प्रसाद, उपासना देवी, प्रमावती देवी, शांति सागर, इन्द्रदेव पांडेय सहित बड़ी संख्या में मानदेय शिक्षक मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages