330 में से 230 छात्रों को मिले टेबलेट
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । शिक्षा को डिजिटल दिशा देने की राज्य सरकार की पहल का लाभ अब चित्रकूट जनपद के छात्र भी उठा रहे हैं। मंगलवार को राजकीय पॉलिटेक्निक बरगढ़ व मानिकपुर के कुल 330 नवप्रवेशित छात्रों में से 230 विद्यार्थियों को अत्याधुनिक टेबलेट वितरित किए गए, जिससे उनके शैक्षणिक जीवन को एक नई रफ्तार मिलने जा रही है। राजकीय पॉलिटेक्निक बरगढ़ में 226 प्रवेशी छात्रों में से 157 को और मानिकपुर में 217 में से 173 छात्रों को टेबलेट प्रदान किए गए। शेष छात्रों को द्वितीय चरण में टेबलेट दिए जाएंगे, जिनका ई-केवाईसी वेरिफिकेशन या
![]() |
| टेबलेट पाकर छात्रों के खिले चेहरे |
अन्य औपचारिकताएं शेष हैं। प्रधानाचार्य संतोष कुमार वैश्य ने बताया कि छात्रों के लिए संस्थान में निःशुल्क वाई-फाई की व्यवस्था है, जिससे वे टेबलेट के माध्यम से वीडियो लेक्चर, डिजिटल नोट्स और तकनीकी ज्ञान आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। बताया कि यह टेबलेट विद्यार्थियों के लिए सिर्फ एक उपकरण नहीं, बल्कि ज्ञान की दुनिया में प्रवेश का पासपोर्ट है।


No comments:
Post a Comment