ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या को वट सावित्री व्रत रखा जाता है इसमें वट वृक्ष की पूजा की जाती है। इस वर्ष वट सावित्री व्रत 26 मई को है। इसी दिन सोमवती अमावस्या मनाई जाएगी, इस व्रत को बरगदाही व्रत भी कहते हैं महिलायें ये व्रत अखण्ड सौभाग्य के लिये करती है। इस व्रत में उपवास रखते है। वट सावित्री व्रत पतिव्रता धर्म का प्रतीक माना जाता है। सत्यवान सावित्री की कथा में यह वर्णन है सावित्री ने कठोर व्रत, तप और साहस के बल पर अपने मृत पति सत्यवान को पुनर्जीवन दिलवाया था। यह व्रत नारी शक्ति, प्रेम, धैर्य और समर्पण का प्रतीक बन गया है। तभी से सभी सुहागन महिलाएं पति की लंबी आयु और वैवाहिक जीवन में सुख समृद्धि के लिए इस व्रत को करती हैं
वट वृक्ष को देव वृक्ष माना जाता है। इसकी जड़ों में ब्रह्नााजी, तने में विष्णु जी का और डालियों और पत्तियों मेें भगवान शिव का वास माना जाता है। वट वृक्ष की पूजा से दीर्घायु , अखण्ड सौभाग्य और उन्नति की प्राप्ति होती है। अमावस्या तिथि का प्रारम्भ 26 मई को दोपहर 12 बजकर 11 मिनट पर होगी और तिथि का समापन 27 मई को सुबह 8 बजकर 31 मिनट पर होगा ज्येष्ठ अमावस्या तिथि दोपहर के समय में वट वृक्ष पूजन करना श्रेष्ठ है वट सावित्री व्रत के दिन चन्द्रमा कृतिका नक्षत्र और मेष राशि में दिन में 1:40 तक उपरान्त वृषभ राशि का संयोग बना रहे है बुध आदित्य योग और मालव्य योग भी बनेगा


No comments:
Post a Comment