गेट तोड़कर भागे भैंस तस्कर, काली घाटी में घेरकर दबोचा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 24, 2025

गेट तोड़कर भागे भैंस तस्कर, काली घाटी में घेरकर दबोचा

30 भैंस समेत दो गिरफ्तार

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । धाम कर्वी रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पशु तस्करी के एक संगठित प्रयास को विफल कर दिया। कार्रवाई में आरपीएफ ने एक डीसीएम वाहन से अवैध रूप से लादी गई 30 भैंसों को बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त भैंसों की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है। बताया गया कि आरोपी मध्य प्रदेश के सतना जिले से भैंसे लेकर रवाना हुए थे व मानिकपुर के ओहन रेलवे स्टेशन पर रेलवे गेट को तोड़कर फरार हो गए। आरपीएफ को जैसे ही इसकी सूचना मिली, तुरन्त क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी किया गया और काली घाटी के पास घेराबंदी कर वाहन को पकड़ लिया

मौके पर डीसीएम में लदी भैंसें

गया, इस सनसनीखेज घटना में रेल मार्ग पर आवागमन एक घंटे तक ठप रहा, जिससे कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। हालांकि आरपीएफ की त्वरित व साहसिक कार्रवाई के चलते न केवल आरोपी पकड़ लिए गए, बल्कि एक बड़ी पशु तस्करी की साजिश पर भी पानी फिर गया। फिलहाल आरोपी तस्करों से पूछताछ की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। रेलवे प्रशासन द्वारा पूरे मामले की रिपोर्ट संबंधित उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है, और मानिकपुर स्टेशन पर हुए गेट क्षति की जांच भी शुरू कर दी गई है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages