आगामी अमावस्या मेलाः चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा का कवच, 5 जोन व 15 सेक्टर में बंटा चित्रकूट - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, May 25, 2025

आगामी अमावस्या मेलाः चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा का कवच, 5 जोन व 15 सेक्टर में बंटा चित्रकूट

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । ज्येष्ठ मास की अमावस्या पर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब संभालने को तैयार है चित्रकूट। पवित्र मंदाकिनी तट पर मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन और पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। सुरक्षा से लेकर यातायात तक, हर व्यवस्था को चौकस और अनुशासित बनाया गया है। पुलिस उप महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र, बांदा ने मेले में ड्यूटी करने वाले पुलिस बल को बी्रफ करते हुए सतर्कता और संवेदनशीलता से कार्य करने के निर्देश दिए। 05 जोन और 15 सेक्टर में बंटी इस व्यवस्था में सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। शांति, सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा को प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील की है। अमावस्या मेले में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सभी से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन करें और अनुशासित आचरण के माध्यम से श्रद्धा के इस पर्व को सुगम और सुरक्षित बनाएं।

आगामी अमावस्या मेले की बैठक में मौजूद अधिकारीगण

सुरक्षा बलः आँकड़ों में व्यवस्था

  • 07 पुलिस क्षेत्राधिकारी, 10 थाना प्रभारी निरीक्षक, 22 निरीक्षक, 106 उपनिरीक्षक,
  • 307 कांस्टेबलध्हेड कांस्टेबल, 46 महिला कांस्टेबल
  • यातायात और एलआईयू बल सहित कुल 500़ अधिकारी-कर्मचारी,
  • 06 फायर टैंकर भी तैनात

ट्रैफिक अलर्ट- नो एंट्री व वैकल्पिक रूट

मेले के चलते 26 मई सुबह 5ः30 बजे से 27 मई रात 12 बजे तक कर्वी नगर में भारी व मध्यम मालवाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। आपातकालीन सेवाओं को छूट दी गई है। इसके अलावा 28 मई से आगामी 30 दिनों तक विभिन्न मार्गों पर नो एंट्री और समयबद्ध संचालन की व्यवस्था की गई है।

  • लोढ़वारा मोड़ः सुबह 5ः30 से रात 9ः30 तक नो एंट्री
  • प्रयागराज रोड व मानिकपुर रोडः सुबह 5ः30 से रात 10 बजे तक प्रतिबंध
  • बेड़ी पुलिया, शेषनपुरवा मोड़ः रात 10ः30-11 बजे तक प्रतिबंध


क्रेशर यूनियन की मांग पर दोपहर में आंशिक छूट

लोढ़वाराः 12ः00 - 3ः30 बजे

प्रयागराज - मानिकपुर रोडः 12ः30 - 3ः30 बजे

सतना रोडः 1ः00 - 3ः30 बजे

बांदा रोडः 2ः00 - 3ः30 बजे

वैकल्पिक मार्ग

प्रयागराज → बांदाः बोड़ी पोखरी - राजापुर - बांदा

प्रयागराज → सतनाः बोड़ी पोखरी - खोह - सरैया - मारकुंडी - सतना

बांदा → प्रयागराजः जीरो प्वाइंट - बबेरू - कमासिन - राजापुर

सतना → कौशांबीः बड़ी पाटिन - इटवा डुडेला - खोह - बोड़ी पोखरी


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages