बांदा, के एस दुबे । महर्षि सिद्धार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भदेहदू में रविवार को पटेल समाज की एक बैठक का आयोजन हुआ। सरदार वल्लभ भाई पटेल सेवा संस्थान के आह्वान पर आयोजित बैठक में तेरहवीं संस्कार को कम खर्चीला बनाने, मृतक को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए उसके नाम पर एक फलदार पौध का रोपण करने और पटेल सेवा संस्था की क्षेत्रीय इकाइयों का गठन करते हुए संस्थान का विस्तार करने पर चर्चा की गई। संस्थान अध्यक्ष मुंगी प्रसाद पटेल ने कहा कि समाज के लोगों को तेरहवीं भोज पर कम से कम खर्च करना चाहिए। बची धनराशि का उपयोग बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और परिवार के विकास पर खर्च करना चाहिए।कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्थान के महामंत्री श्री विजयराम पटेल जी ने कहा कि मृतक भोज को शाही भोज न बनाया
![]() |
| भदेहदू गांव में आयोजित बैठक में मौजूद पटेल समाज के पदाधिकारी। |
जाये। वरिष्ठ अधिवक्ता राममिलन सिंह पटेल ने मृतक की याद मे फलदार वृक्ष लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने और गांवो को हरा- भरा रखने के साथ-साथ संस्थान की ग्राम इकाइयों के गठन पर जोर दिया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप मे राजकरन सिंह पटेल, जगदीश पटेल, विद्यालय के प्रबन्धक पूर्व प्रधान राममूरत सिंह पटेल, रोहित सिंह पटेल, उमेश सिंह पटेल, देशराज सिंह पटेल, चन्द्रशेखर पटेल, कन्हैयालाल , भइयालाल पटेल, रामनरेश पटेल, रामदेव जी, श्याम सुन्दर, गया प्रसाद, देशराज, विष्णुदत्त, विनय कुमार, राजू भाई, नन्दकिशोर, राजदेव, कमलेश सिंह, सुकन्त पटेल, पावन पटेल, अरविंद पटेल, चन्द्रभान पटेल, शिवविलास पटेल के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment