मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर बढ़ाया हौसला - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, May 25, 2025

मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर बढ़ाया हौसला

जिला कूर्मि क्षत्रिय उत्थान समिति ने किया समारोह का आयोजन

बांदा, के एस दुबे । तिंदवारी स्थित एक सभागार में जिलककूर्मी क्षत्रिय उत्थान समिति ने हाईस्कूल और इंटर में 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया। मेधावियों को प्रशस्ति पत्र शील्ड और स्मृति चिन्ह दिए गए। साथ ही मेधावियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। समारोह के मुख्य अतिथि भूपति सिंह शिक्षक, विशिष्ट अतिथि रामबली सिंह शिक्षक व प्रभाकर सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक स्वयंवर सिंह ने की। शुभारम्भ आरक्षण के जनक राजर्षि छत्रपति साहू जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम मे हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सर्वप्रथम रोली चन्दन, प्रशस्ति पत्र, शील्ड एवं स्मृति चिन्ह देकर सभी को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपनी इस सफलता का श्रेय सर्वप्रथम अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया। साथ ही सभी छात्र-छात्राओं ने कठिन परिश्रम कर एकाग्रता के साथ प्रतिदिन अध्ययन करने को

सम्मानित किए गए मेधावियों के साथ मौजूद अतिथि व शिक्षक।

सफलता का मूलमंद्ध बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्वयंवर सिंह ने कहा कि हम सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं, साथ ही आगे इसी प्रकार कठिनपरिश्रम करते हुए नये आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि भूपति सिंह ने कहा कि छात्रों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए समय का सदुपयोग करते हुए अच्छे मित्रों की संगति करनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि रामबली सिंह शिक्षक ने कहा कि यदि पढ़ने की दृढ़ इच्छा शक्ति व लगन हो तो परिस्थितियां कैसी भी हों, लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इस कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम के संयोजक रमेश सिंह पटेल व किसान नेता दिनेश कुमार निरंजन द्वारा किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम प्रभारी विद्या भूषण सिंह शिक्षक, सह प्रभारी डॉ. बुद्धराज सिंह पटेल, समिति के महामंत्री प्रभाकर पटेल, उपाध्यक्ष आशीष पटेल, अनूप सिंह, अर्चना पटेल सपा नेत्री, चन्द्रसेन पटेल, गया प्रसाद सिंह, महीपत सिंह, महानन्द सिंह, मुकेश सिंह, सुभाष सिंह, धनराज सिंह, मनीष पटेल, रामराज सिंह, चन्दन पटेल, महेन्द्र सिंह, आदि स्वजातीय बन्धु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में पेट्रोल पम्प के संचालक इंजीनियर रामहित सिंह पटेल ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages