सुबह 10 बजे से ही जेल रोड में गरजने लगीं थी जेसीबी मशीनें
अतिक्रमणकारियों के मकान भी ढहाए गए, अस्थाई अतिक्रमण भी हटाया
कार्रवाई के दौरान सैकड़ों की संख्या में तमाशाई बने रहे लोग
बांदा, के एस दुबे । नोटिसें जारी करने और एनाउंस कराए जाने के बावजूद लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। रविवार की सुबह 10 बजे प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस फोर्स और नगर पालिका कर्मचारियों की टीम जेल रोड पहुंची तो अफरा-तफरी मच गई। प्रशासनिक अधिकारियों के इशारे पर पांच जेसीबी मशीनों ने अस्थाई और स्थाई अतिक्रमण ढहा दिया। जेल रोड में स्थित कई मकान भी अतिक्रमण के दायरे में आए। नाप कराते हुए मकानों का कुछ हिस्सा, छज्जे भी ध्वस्त किए गए। पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी की वजह से किसी भी अतिक्रमणकारी ने शोर नहीं मचाया और चुपचाप प्रशासनिक कार्रवाई देखता रहा।
![]() |
| जेल रोड में तालाब के पास एक मकान को ढहाती जेसीबी मशीन। |
एक पखवारे पूर्व भी प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जेल रोड, क्योटरा चौराहा समेत विभिन्न स्थानों पर नापजोख करते हुए अतिक्रमण के दायरे में आने वाले मकानों, दुकानों में निशान लगाए गए थे। इसके बाद प्रशासन ने नोटिसें जारी कीं। फिर भी लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो एनाउंस भी कराया गया, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने अवैध रूप से बनाई गई दुकानें, मकानों को नहीं गिरवाया। कई दिनों की चुप्पी के बाद रविवार को अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, सीओ सिटी राजीव के साथ ही फायर स्टेशन आफिसर कुलदीप कुमार समेत पुलिस फोर्स, नगर पालिका कर्मचारी पांच जेसीबी मशीनें लेकर जेल रोड तिराहे पर पहुंचे। अतिक्रमण हटाओ अभियान
![]() |
| जेल रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान मौजूद एडीएम व अन्य अधिकारी। |
टीम को देखते ही अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने जरैली कोठी इलाके की ओर से अतिक्रमण हटाना शुरू किया। जेल रोड में तालाब के पास कई मकान और दुकानें अतिक्रमण के दायरे में आए। इस पर प्रशासनिक अधिकारियों के इशारा करते हुए जेसीबी मशीनें स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण पर गरज पड़ीं। तमाम लोगों ने अपना सामान बटोरने का प्रयास किया, लेकिन अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान मशीनें चलीं तो सभी लोग किनारे हो गए। स्वराज कॉलोनी के पास भी तमाम अतिक्रमण हटाया गया। लगभग पांच घंटे से अधिक की कार्रवाई के दौरान जेल रोड में सख्ती के साथ प्रशासनिक अधिकारियों के इशारे पर अतिक्रमण हटाया गया। पूरे समय तक अपर जिलाधिकारी, पुलिस फोर्स, नगर पालिका कर्मचारी डटे रहे। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सड़क के दोनो ओर सैकड़ों की संख्या में तमाशाइयों की भीड़ लगी रही।

जेल रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान मौजूद लोगों की भीड़।
जेल रोड पर नौ बजे बंद किया गया आवागमन
बांदा। जेल रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू होने के पहले ही जरैली कोठी से जेल रोड तिराहे तक का आवागमन पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाते हुए रविवार सुबह नौ बजे बंद कर दिया था। जेल के ठीक सामने संकट मोचन चौकी प्रभारी डीबी पाल बाइकों की बैरिकेडिंग लगाकर लोगों को वापस करते रहे। पांच घंटे से अधिक समय तक जेल रोड पर आवागमन बाधित रहा। ऐसा इसलिए किया गया था कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।

जेल रोड में अतिक्रमण ढहाती जेसीबी मशीन।
अतिक्रमणकारियों ने बुलाए मजदूर, चला हथौड़ा
बांदा। जेल रोड में तालाब के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत जेसीबी मशीनें गरजीं तो जेल रोड के साथ ही तिराहे पर अतिक्रमण किए लोगों को पसीना छूट गया। तमाम अतिक्रमणकारियों ने आनन-फानन में लेवर चौक से मजदूर बुलवाए और जहां तक प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर नापजोख करते हुए निशान लगाया गया था, वहां तक अतिक्रमण ढहाने लगे। तिराहे के समीप कई लोगों के मकानों के छज्जे और दीवारें तोड़ी गईं।



No comments:
Post a Comment